लखनऊ

उत्तर प्रदेश के 8 IPS अफसरों के हुए तबादले, देखें लिस्ट

IPS Transfer Update: आईपीएस के ट्रांसफर, पीयूष मोर्डिया जॉइंट कमिश्नर लखनऊ से एडीजी ज़ोन लखनऊ बनाये गए ।

लखनऊMar 12, 2023 / 09:02 am

Ritesh Singh

निकाय चुनाव को देखते हुए ट्रांसफर

प्रदेश में IPS और PPS अफसरों की लंबी चौड़ी लिस्ट तैयार हो चुकी है। आगामी निकाय चुनाव को लेकर ट्रांसफर, पोस्टिंग बहुत ही महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़ें

इन्फ्लूएंजा के नए वायरस को लेकर लखनऊ के सभी अस्पताल अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग तैयार

किसको कहां मिली नई तैनाती

1 . पीयूष मोडिया को आईपीएस आरआर-1998 से अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन
2 . उपेन्द्र कुमार अग्रवाल को आईपीएस आरआर-2005 से संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, कमिश्नर लखनऊ।
3 . अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, आईपीएस-एसपीएस-2008– पुलिस उपमहानिरीक्षक, देवीपाटन परिक्षेत्र, गोण्डा।
4 . प्रवीण कुमार, आईपीएस आरआर-2001 मेरठ– पुलिस महानिरीक्षक, अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या ।
यह भी पढ़ें

चलती टैक्सी पर खडे होकर युवक ने किया डांस,कानून की उड़ाई धज्जियां, वीडियो वायरल

5 . नचिकेता झा, आईपीएस आरआर-2003– पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ
6 . दीपक कुमार, आईपीएस आरआर-2005— पुलिस महानिरीक्षक, आगरा परिक्षेत्र. आगरा
7 . सुरेशराव ए. कुलकर्णी, आईपीएस आरआर 2008— पुलिस उपमहानिरीक्षक, अलीगढ़ परिक्षेत्र, अलीगढ़
8 . अमित वर्मा, आईपीएस आरआर-2008— अपर पुलिस आयुक्त, कानपुर कमिश्ररेट।
यह भी पढ़ें

मलिहाबाद,काकोरी के आम के बागों में दिखे बौर, किसानों ने अच्छी पैदावार की उम्मीद जताई

Hindi News / Lucknow / उत्तर प्रदेश के 8 IPS अफसरों के हुए तबादले, देखें लिस्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.