scriptनकदी सहित 40 हजार की शराब चोरी | Including cash of 40 thousand wine theft | Patrika News
जयपुर

नकदी सहित 40 हजार की शराब चोरी

राजमार्ग स्थित चापोला के पास खेत में रखी केबिन से शनिवार रात चोर करीब 40 हजार रुपए की कीमत की अंग्रेजी शराब ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। हालांकि पुलिस वारदात में संदेह जता रही है। 

जयपुरFeb 22, 2016 / 04:33 am

afjal

राजमार्ग स्थित चापोला के पास खेत में रखी केबिन से शनिवार रात चोर करीब 40 हजार रुपए की कीमत की अंग्रेजी शराब ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। हालांकि पुलिस वारदात में संदेह जता रही है। 

शराब विक्रेता विक्रम सिंह गुर्जर ने बताया कि शनिवार रात चोरों ने ईंटों की दीवार को क्षतिग्रस्त कर टीन शेड को ऊपर कर दिया। इसके बाद केबिन में प्रवेश कर विभिन्न ब्रान्डों की अंग्रेजी शराब की बोतलें ले गए। गल्ले में रखे नौ सौ रुपए भी गायब मिले। 

वारदात का पता रविवार सुबह 10 बजे तब चला जब सेल्समैन ऋषिराज दुकान पर पहुंचा। उल्लेखनीय है कि इसी केबिन में चोरी की यह दूसरी वारदात है। करीब 8 माह पहले भी इस दुकान से 40 हजार रुपए कीमत की अंग्रेजी शराब की बोतलें चोरी हो गई थी।

चौकीदार की भी व्यवस्था
अनुज्ञाधारी विक्रमसिंह गुर्जर ने देवली-पाटोली नाम से आवंटित देशी-अंग्रेजी शराब की केबिन को खेत में रख रखा था। आबादी क्षेत्र से दूर होने से ठेकेदार की ओर से केबिन की सुरक्षा को लेकर चौकीदार की व्यवस्था भी कर रखी थी। जो पास ही टपरी बनाकर रहता है।

मामला संदेहास्पद
 शराब की केबिन में चोरी की वारदात की सूचना पर मौका मुआयना किया गया है। मौका स्थल देखने पर मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है। हालांकि ठेकेदार की और से शिकायत लेकर जांच शुरू की गई है।
रमेश मीणा, थाना प्रभारी अलीगढ़।

Hindi News / Jaipur / नकदी सहित 40 हजार की शराब चोरी

ट्रेंडिंग वीडियो