प्रिजन वैन है आधुनिक उत्तर प्रदेश पुलिस बल को आधुनिक करने के क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेल में मिलने वाली सुविधाओं में भी बढ़ोतरी की है। मुख्यमंत्री ने 56 जिलों की जेल के लिए रविवार को अपने सरकारी आवास पांच कालीदास मार्ग से आधुनिक जेल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम योगी ने कहा कि, अब तक जेल से अदालत लाने के लिए जिन वैन का इस्तेमाल होता था। उनसे कैदी या तो भाग खड़े होते थे। या गिरोहों उनपर हमला बोल कर कैदियों को छुड़ा लेते थे। पर ये प्रिजन वैन आधुनिक हैं। इसमे कैमरे, पैनिक बटन हैं और हाई लॉक सिस्टम है।
यह भी पढ़े – लाल भिंडी की खेती से किसान बन सकेंगे मालामाल, बाजार में इसका दाम जानकर चौंक जाएंगे यूपी पुलिस के लिए छह सौ करोड़ सीएम योगी आदित्यनाथ लम्बे समय से प्रदेश पुलिस को आधुनिक बनाने के प्रयास में लगे हैं। बजट में उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए छह सौ करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके उपयोग से प्रदेश में 18 साइबर थाने तो खुलेंगे ही, साथ ही पुलिस के पास व्हीकल से लेकर अत्याधुनिक हथियार भी होंगे। इसके तहत 2020 में 56 मीडियम व्हीकल ;प्रिजन वैन स्वीकृत की गई थी। जिनको 10 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से गृह विभाग ने खरीदा है। सीएम योगी ने कहा कि 25 करोड़ आबादी के सुरक्षा और हित के लिए हमने पुलिस विभाग को आधुनिक बनाने के लिए अनेक कार्य किए हैं।
यह भी पढ़े – खुशखबर, बेसिक व माध्यमिक छात्र-छात्राओं को मिलेगा यात्रा भत्ता, पर यह शर्त जरूरी है ये लोग मौजूद थे इस अवसर पर जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति के साथ पुलिस महानिदेशक देवेन्द्र सिंह चौहान, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद तथा अपर पुलिस महानिदेशक कानून.व्यवस्था भी मौजूद थे।