यूपी को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम का सबसे अधिक लाभ इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने कहाकि, रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत एयरपोर्ट के लिए चयनित ये सभी पांच जिले विकास की दौड़ में पीछे छूट गए थे। इनमें श्रावस्ती, सोनभद्र और चित्रकूट तो आकांक्षी जिले हैं। यहां से एयर कनेक्टिविटी होने पर विकास को नए पंख लगेंगे। पांच वर्ष पहले कोई सोच नहीं सकता था कि यहां एयरपोर्ट बनेगा। सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को आजमगढ़ के बीच से निकाला।
यह भी पढ़ें –
ये ब्लड बैंक मुनाफे के लिए खून में पानी मिला कर बेचता था, चौंके लोग अलीगढ़ में भी एयर कनेक्टिविटी जल्द सीएम योगी ने कहाकि, जल्द ही अलीगढ़ में भी बेहतर एयर कनेक्टिविटी सुविधा होगी। चित्रकूट रामायण सर्किट का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यहां एक ऊंची पहाड़ी पर बहुत सुंदर एयरपोर्ट बन रहा है। श्रावस्ती पर्यटन की दृष्टि से विशेष महत्व रखता है। यह भगवान राम के पुत्र की राजधानी रही है तो भगवान बुद्ध ने अपने जीवन काल में सर्वाधिक चातुर्मास यहीं व्यतीत किये थे। अब यहां से भी वायुसेवा शुरू होने जा रही है। इसी तरह सोनभद्र जो कभी नक्सल गतिविधियों के लिए कुख्यात रहा है, वह प्राकृतिक संसाधनों के अलावा माइनिंग के लिहाज से बहुत समृद्ध है। यहां वायु सेवा आवश्यक थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें –
Indian Railways : रेलवे की सुविधा फिर से शुरू, सभी ट्रेनों में यात्री जनरल टिकट पर सकेंगे सफर यूपी में 9 एयरपोर्ट एक्टिव, 10 पर काम जारी मुख्यमंत्री योगी ने कहाकि, प्रधानमंत्री मोदी की उड़ान योजना का सबसे अधिक लाभ यूपी को मिला। आज प्रदेश में नौ एयरपोर्ट एक्टिव हैं और 10 पर काम जारी है। आज 75 गंतव्यों तक वायुसेवा की सुविधा है। इसी तरह 2017 के पहले गोरखपुर से दिल्ली तक केवल एक फ्लाइट थी और आज 14 उड़ानें हैं।
पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला देश का पहला राज्य होगा यूपी सीएम योगी ने कहाकि, अभी प्रदेश में लखनऊ, वाराणसी और कुशीनगर में तीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट क्रियाशील हैं। इनके अलावा गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर क्षेत्र में पीपीपी मोड पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट विकसित किया जा रहा है। अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण का दायित्व भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सौंपा गया है। इनका निर्माण पूरा होने पर उप्र पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला देश का पहला राज्य होगा।