3500 ने मांगी मदद यूपी 112 के एडीजी असीम अरुण के मुताबिक शनिवार शाम से लेकर सोमवार शाम तक यूपी 112 को फोन कर 3500 लोगों ने मदद ली है। उनके अनुसार, 75 लोगों ने कालाबाजारी की शिकायत में 112 से मदद ली। कालाबाजारी की पांच कॉल लखनऊ और सात कॉल नोएडा की थी। वहीं, 1600 कॉल कोरोना के संदिग्ध मरीजों को लेकर आई। 1037 कॉल लॉकडाउन के बावजूद सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ जुटने को लेकर थी, जबकि 709 कॉल लॉकडाउन के दौरान स्कूल व कॉलेज खुलने को लेकर थी। असीम अरुण ने बताया कि बदले हालात में हम जनता को 24 घंटे सर्विस देने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की एक 75 साल की महिला ने 112 पर फोन कर घर में राशन खत्म होने की बात कही। जिसके बाद पीआरवी कर्मियों को वृद्धा की मांग जायज लगी और उन्होंने उनके घर तक राशन पहुंचाया। असीम अरुण के मुताबिक वृद्धा की मदद करने वाले पीआरवी कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
सीएम योगी दे चुके निर्देश दरअसल कोरोनावायरस की चेन को रोकने और स्टेज थ्री में पहुंचने से बचने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के 17 जिलों में लॉकडाउन घोषित किया है। साथ ही लोगों से अपील की है कि वह बेवजह घरों से न निकलें। किसी भी तरह की सहायता के लिए प्रदेशवासी यूपी 112 की मदद लें। साथ ही मेडिकल इमरजेंसी के लिए 108 डायल करें।