केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को राजधानी लखनऊ के एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों के बीच दिल खोलकर बात की। कार्यक्रम में बोलते हुए राजनाथ सिंह ने बताया कि उनका सपना था कि वह यूपीपीएससी की परीक्षा पास करें और आईएएस या आईपीएस बनकर देश की सेवा करें। इसके लिये वह जमकर तैयारी भी कर रहे थे।
पैर फिसला और राजनीति में आ गया
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि मेरे कई मित्र यूपीपीएसी की परीक्षा पास कर गये, लेकिन अचानक मेरा पैर फिसला और न चाहते हुए भी मैं राजनीति में आ गया। जबकि मैंने कभी राजनीति में आने के बारे में नहीं सोचा था। राजनाथ सिंह का खुलासा सुनकर लोग स्तब्ध रह गये। इस दौरान मंच पर कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह, मिश्रिख सांसद अंजूबाला और मुकेश शर्मा सहित कई लोग मौजदू थे।
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि मेरे कई मित्र यूपीपीएसी की परीक्षा पास कर गये, लेकिन अचानक मेरा पैर फिसला और न चाहते हुए भी मैं राजनीति में आ गया। जबकि मैंने कभी राजनीति में आने के बारे में नहीं सोचा था। राजनाथ सिंह का खुलासा सुनकर लोग स्तब्ध रह गये। इस दौरान मंच पर कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह, मिश्रिख सांसद अंजूबाला और मुकेश शर्मा सहित कई लोग मौजदू थे।
छात्रों को बताये सफलता के सूत्र
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मौजूद लोगों को ‘बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ’ को लेकर जागृत किया। कहा कि आज के समाज में नर व नारी का संतुलन बनाये रखने के लिये बेटियों को बचाना और बेटियों को पढ़ाना बहुत जरूरी है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने जहां छात्रों को सफलता के सूत्र बताये, वहीं उनके तमाम सवालों के जवाब भी दिये।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मौजूद लोगों को ‘बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ’ को लेकर जागृत किया। कहा कि आज के समाज में नर व नारी का संतुलन बनाये रखने के लिये बेटियों को बचाना और बेटियों को पढ़ाना बहुत जरूरी है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने जहां छात्रों को सफलता के सूत्र बताये, वहीं उनके तमाम सवालों के जवाब भी दिये।