लखनऊ जोन के एडीजी राजीव कृष्णा (ADG Rajeev Krishna) ने बताया कि ड्राइवर ने बताया है कि तेज बारिश के चलते विजिबिलिटी कम थी। सड़क पर डिवाइडर न होने के कारण दोनों गाड़ियां आमने-सामने आ रही थीं, जिसके चलते टक्कर हो गई। गाड़ी के नंबर प्लेट को छुपाने के मामले पर ट्रक के मालिक का कहना है कि ट्रक को फाइनेंस कराया गया था और इसके पैसे उसने नहीं दिए थे, ऐसे में फाइनेंसर इसे न पकड़ सके इसलिए गाड़ी का नंबर छुपाया गया था। एडीजी ने कहा कि ट्रक के ड्राइवर और मालिक का नंबर ले लिया गया है कॉल रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। पूरी घटना को रिक्रिएट कर रहे हैं। ट्रक और कार की फोरेंसिक जांच (Forensic Investigation) की जाएगी।
यह भी पढ़ें
उन्नाव मामले पर राज्यसभा में हंगामा, रामगोपाल यादव ने नियम 267 का दिया नोटिस, कर दी बड़ी मांग
एडीजी (ADG Rajeev Krishna) ने बताया कि पीड़िता के चाचा महेश कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। उन्होंने सीबीआई जांच कराने की मांग की है। इसे लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। इसके आधार पर केस जांच एजेंसी (CBI) को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। ट्रक ड्राइवर, क्लीनर और उसके मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उनके कॉल रिकॉर्ड (Mobile Call Record) से कुलदीप सिंह सेंगर या उसके करीबियों से लिंक तलाशे जा रहे हैं। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम (Forensic Investigation) भी भेजी गई। कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हुई थी। पीड़िता के गनर की सफाई
डीजीपी ओपी सिंह (DGP OP Singh) ने कहा है कि पीड़ित परिवार की सिक्योरिटी में किसी तरह की कोई कमी नहीं थी। पीड़िता की सुरक्षा में तैनात गनर सुरेश कुमार (Gaurd Suresh Kumar) का कहना है कि पीड़िता और उनकी चाची ने कहा था कोई दिक्कत नहीं है। हम रायबरेली जा रहे हैं। पांच लोग हैं। निश्चिन्त रहिए और शाम तक वापस आ जाएंगे। गाड़ी में जगह भी नहीं है। यह बात कहकर पीड़ित परिवार रायबरेली रवाना हुआ था।
डीजीपी ओपी सिंह (DGP OP Singh) ने कहा है कि पीड़ित परिवार की सिक्योरिटी में किसी तरह की कोई कमी नहीं थी। पीड़िता की सुरक्षा में तैनात गनर सुरेश कुमार (Gaurd Suresh Kumar) का कहना है कि पीड़िता और उनकी चाची ने कहा था कोई दिक्कत नहीं है। हम रायबरेली जा रहे हैं। पांच लोग हैं। निश्चिन्त रहिए और शाम तक वापस आ जाएंगे। गाड़ी में जगह भी नहीं है। यह बात कहकर पीड़ित परिवार रायबरेली रवाना हुआ था।
यह भी पढ़ें
उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हादसे पर गरमाई सियासत, अखिलेश, मायावती और प्रियंका ने बीजेपी को घेरा
परिवार के विधायक पर गंभीर आरोप, सीबीआई जांच की मांगपीड़िता के परिजनों का कहना है कि भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (BJP MLA Kuldeep Sengar) के इशारे पर ही इस हादसे को अंजाम दिया गया है। दुष्कर्म पीड़िता की चचेरी बहन ने आरोप लगाया है कि बीजेपी विधायक (BJP MLA) के समर्थक लगातार सुलह-समझौता करने की धमकी दे रहे हैं। बीते दिनों चाची को जान से मारने की धमकी दी गई थी। परिजनों ने हादसे को मुख्य मामले के साथ जोड़कर सीबीआई जांच (CBI Investigation) की मांग की है। हालांकि, इस मामले में अभी तक विधायक और उनके परिजनों की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।