लखनऊ

उन्नाव दुष्कर्म पीड़ित के चाचा ने पत्नी को दी मुखाग्नि, अंतिम संस्कार के बाद वापस जाएंगे रायबरेली जेल

उन्नाव दुष्कर्म पीड़ित (Unnao Rape Victim) की चाची का शव बुधवार को पुलिस गांव लेकर पहुंची। इसके बाद शव को शुक्लागंज गंगाघाट (Shuklaganj Gangaghat) पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

लखनऊJul 31, 2019 / 11:59 am

आकांक्षा सिंह

उन्नाव दुष्कर्म पीड़ित के चाचा ने पत्नी को दी मुखाग्नि, अंतिम संस्कार के बाद वापस जाएंगे रायबरेली जेल

लखनऊ. उन्नाव दुष्कर्म पीड़ित (Unnao Rape Victim) की चाची का शव बुधवार को पुलिस गांव लेकर पहुंची। इसके बाद शव को शुक्लागंज गंगाघाट (Shuklaganj Gangaghat) पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। पीड़ित के चाचा ने पत्नी को मुखाग्नि दी। परिवार की मौजूदगी में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि हाईकोर्ट (Highcourt) ने दुष्कर्म पीड़ित की चाची के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए चाचा को 12 घंटे की पैरोल दी थी। अंतिम संस्कार के बाद चाचा को फिर रायबरेली जेल (Raebareli Jail) भेज दिया जाएगा। हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी मिलते ही पुलिस ने मंगलवार देर शाम बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा। गांव के साथ गंगाघाट (Gangaghat) तक पुलिस का पहरा रहेगा। डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय (DM Devenedra Kumar Pandey) ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता के चाचा को हाईकोर्ट से एक दिन के पैरोल की स्वीकृति हुई है।

यह भी पढ़ें – उन्नाव गैंगरेप पीड़ित एक्सीडेंट मामले में गिरी बडी़ गाज, सीएम योगी ने की यूपी के सबसे बड़े अधिकारी की छुट्टी, ब्यूरोक्रेसी में हड़कम्प

बता दें कि, चाचा को पैरोल न मिलने से चाची के शव का अंतिम संस्कार मंगलवार को भी नहीं हो पाया था। किशोरी की चाची और मौसी की रविवार को रायबरेली जिले में हुए रहस्यमय सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पुलिस ने जद्दोजहद के बाद दोनों शवों का लखनऊ में पोस्टमार्टम तो करा दिया, लेकिन अंतिम संस्कार करने के लिए घर में कोई पुरुष के न होने से रायबरेली जेल में बंद उसके पति महेश (किशोरी के चाचा) ने डीएम से पैरोल मांगी थी।

यह भी पढ़ें – Unnao Rapse Case में पीड़ित को अभी तक नहीं आया होश, फेफड़ों में हो रही ब्लीडिंग, हालत गंभीर

Unnao Rape Case में CJI रंजन गोगोई ने लिया संज्ञान

उन्नाव रेप मामले (Unnao Rape Case) में जांच की स्थिति के संबंध में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई (Chief Justice Ranjan Gogoi) ने रिपोर्ट तलब की है। सीजेआई (CJI) ने मामले में सेक्रेटरी जनरल को दखल देने और उसके बाद एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। उन्हें इस संबंध में स्थानीय पुलिस और जिला जज की भी मदद लेने का निर्देश दिया गया है। सीजेआई ने एक सप्ताह के अंदर उन्हें ये रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें – Unnao Rape Case में CJI रंजन गोगोई ने लिया संज्ञान, एक हफ्ते में रिपोर्ट पेश करने के दिये आदेश

Hindi News / Lucknow / उन्नाव दुष्कर्म पीड़ित के चाचा ने पत्नी को दी मुखाग्नि, अंतिम संस्कार के बाद वापस जाएंगे रायबरेली जेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.