यह भी पढ़ें
उन्नाव रेप मामले को लेकर इस भाजपा विधायक ने खोला सबसे बड़ा राज, कहा- कुलदीप भाई तो… BJP को बड़ा झटका
पीड़ित को हुआ निमोनिया केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. संदीप तिवारी के मुताबिक पीड़ित (Unnao Gangrape Case Victim Health) 28 जुलाई से वेंटिलेटर पर है, अब उसे निमोनिया भी हो गया है। उसकी हालत में अभी कोई खास सुधार नहीं है। डॉ. तिवारी ने बताया कि कोई भी मरीज जब ज्यादा दिनों तक वेंटिलेटर पर रहता है तो उसमें निमोनिया जैसे लक्षण बनने लगते हैं। पीड़ित को निमोनिया होने का यही कारण है। उसकी हालत पहले जैसी ही बनी हुई है। उसके फेफड़े में जमा खून निकाला जा चुका है। ब्लड प्रेशर सामान्य रखने की दवा दी जा रही है। पीड़ित के वकील को भी होश नहीं आया है।
CBI की जेल में सेंगर से पूछताछ वहीं इससे पहले सीबीआई (CBI) ने शनिवार को सीतापुर जेल में पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (MLA Kuldeep Singh Sengar) से छह घंटे तक पूछताछ की। जांच एजेंसी ने विधायक से रेप की घटना पर कुछ सवाल किये। फिर हादसों के बाद पीड़ित परिवार के आरोपों पर कई सवाल पूछे। सीबीआई (CBI) की एक दूसरी टीम ने केजीएमयू में पीड़ित की मां और बहन से तीन घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान वहां से डॉक्टरों को हटा दिया गया था। इसके अलावा सीबीआई की एक अन्य टीम ने उन्नाव में पीड़ित के गांव में जाकर पड़ताल की औक दर्जनभर लोगों के बयान लिये।