ये भी पढ़ें- सीबीआई के पहुंचते ही सेंगर की जेल में मचा हड़कंप, जेल अधिकारी को किया बाहर, आरोपी विधायक से अकेले की पूछताछ
लड़की की जान को खतरा- इस बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष (Delhi commission for women, Chairperson) स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने पीड़िता के मां व अन्य परिजनों से मुलाकात हाल चाल जाना। जिसके बाद उन्होंने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बताया कि डाक्टरों के मुताबिक़ लड़की की जान ख़तरे में है। उन्होंने लिखा कि एम्स में उन्नाव की बेटी की माँ से मिली। बच्ची की स्थिति अभी भी बहुत नाज़ुक है। उसको नेमोनिया भी हो गया है और डाक्टर्ज़ के मुताबिक़ लड़की की जान ख़तरे में है। माँ बहुत घबराई हुई है। DCW की टीम कल रात से परिवार के साथ 24 घण्टे साथ है और रहेगी। हम हर संभव मदद करेंगे।
लड़की की जान को खतरा- इस बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष (Delhi commission for women, Chairperson) स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने पीड़िता के मां व अन्य परिजनों से मुलाकात हाल चाल जाना। जिसके बाद उन्होंने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बताया कि डाक्टरों के मुताबिक़ लड़की की जान ख़तरे में है। उन्होंने लिखा कि एम्स में उन्नाव की बेटी की माँ से मिली। बच्ची की स्थिति अभी भी बहुत नाज़ुक है। उसको नेमोनिया भी हो गया है और डाक्टर्ज़ के मुताबिक़ लड़की की जान ख़तरे में है। माँ बहुत घबराई हुई है। DCW की टीम कल रात से परिवार के साथ 24 घण्टे साथ है और रहेगी। हम हर संभव मदद करेंगे।
ये भी पढ़ें- Unnao Gangrape आरोपी कुलदीप सिंह के लिए आदरणीय, शुभकामनाएं शब्दों का इस्तेमाल कर विधायक ने बढ़ाई भाजपा की मुसीबत एम्स ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन- वहीं एम्स के डॉक्टरों ने भी मंगलवार को मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। डॉक्टरों द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि सोमवार की रात को पीड़िता को लखनऊ से एम्स में स्थानांतरित किया गया था। उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। वह अभी भी बेहोशी की हालत में है। दिल्ली पुलिस ट्रैफिक ने इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट से एम्स तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान 18 मिनट में 14 किमी का रास्ता तय किया गया।