प्रमुख इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित
गोमतीनगर, इंदिरानगर, जानकीपुरम विस्तार और आशियाना क्षेत्रों में भी केबल फॉल्ट और फ्यूज जम्पर उड़ जाने के कारण लोगों को घंटों बिजली संकट से जूझना पड़ा। काकोरी रोड एफसीआई उपकेंद्र से पोषित आलमनगर ओवर ब्रिज के नीचे भोर करीब चार बजे 11 केवी भूमिगत केबल में फॉल्ट आ गया, जिससे बादशाह खेड़ा, मुनेश्वरपुरम, डिप्टी खेड़ा समेत आसपास के इलाकों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सुबह बिजली कर्मियों ने केबल फॉल्ट को ढूंढकर मरम्मत की लेकिन पुनः करीब 25 मीटर भूमिगत केबल खराब हो जाने के कारण फिर से बिजली गुल हो गई।बिजली कर्मियों की कड़ी मशक्कत
लेसा के अभियंताओं की कड़ी मशक्कत के बाद शाम करीब आठ बजे केबल की मरम्मत करके बिजली आपूर्ति चालू कराई जा सकी। आलमबाग के गीता पल्ली में ट्रांसफार्मर में खराबी आने के कारण चार घंटे और दुबग्गा में केबल फॉल्ट आने से करीब तीन घंटे दर्जनों इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित रही। जानकीपुरम विस्तार क्षेत्र में भी शाम को ट्रांसफार्मर के फ्यूज उड़ने के कारण शाम पांच बजे से गायब बिजली सात बजे चालू कराई जा सकी। यह भी पढ़ें
IAS Durga Shakti Nagpal: चर्चित IAS दुर्गा शक्ति नागपाल का बड़ा तबादला: बांदा से लखीमपुर खीरी भेजी गईं, जानें उनकी दिलचस्प कहानी
आलमनगर में 16 घंटे बिजली गुल
मोहान रोड पर आलमनगर ओवर ब्रिज के पास 11 केवी भूमिगत केबल में फाल्ट आ जाने से दर्जनों मोहल्लों की बिजली 16 घंटे गुल रही, जिससे लोग उमस भरी गर्मी में परेशान रहे।प्रमुख इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप
गोमतीनगर, इंदिरानगर, जानकीपुरम विस्तार और आशियाना क्षेत्रों में केबल फॉल्ट और फ्यूज जम्पर उड़ जाने के कारण घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे लोग बिजली संकट से जूझते रहे। यह भी पढ़ें