लखनऊ

Lucknow Crime: मकान के विवाद में चाचा ने की भतीजे की हत्या, ठाकुरगंज पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

लखनऊ के बरौरा हुसैन बाड़ी स्थित मरी माता मंदिर के पास मकान के विवाद को लेकर चाचा ने अपने भतीजे की हत्या कर दी। परिवार का आरोप है कि मृतक राम भरोसे को मार कर कमरे में लटका दिया गया। घटना के बाद आरोपी चाचा ने स्वयं पर चाकू से वार कर खुद को घायल कर लिया और अस्पताल में भर्ती हो गया।

लखनऊJul 08, 2024 / 03:23 pm

Ritesh Singh

Lucknow Crime

लखनऊ के बरौरा हुसैन बाड़ी में मरी माता मंदिर के पास एक पारिवारिक विवाद ने भयानक रूप ले लिया जब चाचा ने अपने भतीजे की हत्या कर दी। मकान के विवाद को लेकर चल रहे तनाव के बीच, चाचा रामसेवक ने भतीजे राम भरोसे की हत्या कर दी। परिवार का आरोप है कि राम भरोसे को मारने के बाद उसे कमरे में लटका दिया गया।
यह भी पढ़ें

उत्तराखंड के 35 हजार पेंशनर्स को बड़ी राहत,गोल्डन कार्ड योजना से जुड़ने का मौका

परिवार के अनुसार, यह विवाद काफी दिनों से चल रहा था। मृतक राम भरोसे घर के बाहर सब्जी की दुकान चलाता था और घटना की सुबह 7:00 बजे चाचा रामसेवक ने इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया। हत्या के बाद, रामसेवक ने स्वयं पर चाकू से वार कर खुद को घायल कर लिया और तुरंत ठाकुरगंज थाने पहुंच गया।
यह भी पढ़ें

लखनऊ में बारिश से कोहराम, देखते ही देखते पाताल में समा गई सड़क, वीडियो वायरल

घटना की सूचना मिलते ही ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और भारी पुलिस बल तैनात किया गया। आरोपी चाचा रामसेवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

Heavy Rain: लखनऊ, अयोध्या, कन्नौज, बलिया, सोनभद्र, चंदौली और बनारस में 8-10 जुलाई तक IMD की नई भविष्यवाणी 

परिवार का आरोप है कि चाचा ने जानबूझकर खुद को घायल किया ताकि घटना को आत्मरक्षा का रूप दिया जा सके। पुलिस ने सभी साक्ष्यों को एकत्रित कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें

Video viral: बेडरूम में छात्रा से मारपीट और गाली-गलौज, पुलिस ने तेज की आरोपित की तलाश

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / Lucknow Crime: मकान के विवाद में चाचा ने की भतीजे की हत्या, ठाकुरगंज पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.