scriptअतीक को सजा के बीच सपा के ट्वीट से सनसनी, योगी सरकार के सीनियर अफसर के साथ शेयर की माफिया की फोटो | Umesh Pal case SP Share Atiq Ahmed Photos With BJP Leaders | Patrika News
लखनऊ

अतीक को सजा के बीच सपा के ट्वीट से सनसनी, योगी सरकार के सीनियर अफसर के साथ शेयर की माफिया की फोटो

Umesh Pal Kidnapping Case: अतीक अहमद को उमेश पाल के अपहरण केस में कोर्ट ने सजा सुनाई है।

लखनऊMar 28, 2023 / 03:16 pm

Rizwan Pundeer

Atique Ahmed ki Photo

अतीक की IAS अफसर के साथ ये फोटो सपा ने शेयर की है

उमेश पाल अपहरण केस में पूर्व सांसद अतीक अहमद को प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। अतीक उमेश पाल की हत्या के मामले में भी आरोपी है। इस बीच समाजवादी पार्टी की ओर से भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया गया है।

सपा ने कहा-उमेश की हत्या भाजपा ने कराई
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अतीक IAS अफसर अमृत अभिजात और योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी के साथ बैठे दिख रहे हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सपा ने लिखा है, “अतीक के साथ बैठे ये IAS अफसर अमृत अभिजात हैं। ये अफसर भाजपा शासित योगी सरकार के लाडले दुलारे हैं। योगीजी आप तो अतीक का कनेक्शन सपा से जोड़ रहे थे। ये कनेक्शन तो आपके नेताओं ,मंत्रियों ,अफसरों के साथ निकल रहा। सच ये है कि पैसे के लेन देन में उमेश पाल की हत्या भाजपाइयों ने करवाई है।

https://twitter.com/MediaCellSP/status/1640561573986172928?ref_src=twsrc%5Etfw

अतीक समेत 3 को सजा, 7 बरी
MP-MLA कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद, दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इस केस में 10 आरोपी थे। कोर्ट ने अतीक अहमद के भाई अशरफ समेत दूसरे 7 आरोपियों को निर्दोष पाते हुए बरी कर दिया है।

यह भी पढ़ें

कोर्ट से अतीक के भाई अशरफ का VIDEO, सफेद कपड़ों में आया, हाथ हिलाते हुए अदालत में हुआ दाखिल



2006 में हुआ था उमेश का अपहरण
उमेश पाल ने 5 जुलाई 2007 को अतीक और उसके भाई अशरफ के खिलाफ अपहरण का केस किया था। उमेश ने आरोप लगाया था कि फरवरी, 2006 में उसको किडनैप कर मारपीट की गई थी। इसी साल 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी।

Hindi News / Lucknow / अतीक को सजा के बीच सपा के ट्वीट से सनसनी, योगी सरकार के सीनियर अफसर के साथ शेयर की माफिया की फोटो

ट्रेंडिंग वीडियो