लखनऊ

नवंबर से बदल जाएंगे कई कानून:लागू हो जाएगा UCC, सीएम को सौंपी रिपोर्ट  

Uniform Civil Code:उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता अगले माह लागू हो सकती है। आज विशेषज्ञ समिति ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को ड्राफ्ट की फाइनल रिपोर्ट सौंप दी है। उसके बाद उत्तराखंड में देश के अन्य राज्यों की अपेक्षा कई नियम बदल जाएंगे।

लखनऊOct 19, 2024 / 08:12 am

Naveen Bhatt

विशेषज्ञ समिति ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को यूसीसी का फाइनल ड्राफ्ट सौंपा

Uniform Civil Code:उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने की तैयारियां लंबे समय से चल रही हैं। इसके लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया था। इसी साल यूसीसी का ड्राफ्ट कैबिनेट में पास होने के बाद राज्यपाल के पास भेज दिया गया था। राज्यपाल और राष्ट्रपति से भी पूर्व में ही यूसीसी ड्राफ्ट को मंजूरी मिल चुकी है। आज यानी शुक्रवार को विशेषज्ञ समिति ने यूसीसी नियमावली का ड्राफ्ट सीएम पुष्कर सिंह धामी को सौंप दिया है। सीएम ने कहा कि सभी को समान न्याय और समान अवसर मिले इसके लिए यूसीसी लागू किया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि अगले माह उत्तराखंड में यूसीसी लागू हो जाएगा।

नौ नवंबर को यूसीसी की सौगात

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कुछ दिन पूर्व ही में घोषणा की थी कि सरकार नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने की तैयारी में है। आज समिति ने सीएम को यूसीसी का फाइलन ड्राफ्ट सौंप दिया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सरकार उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के दिन नौ नवंबर को यूसीसी लागू कर सकती है।
ये भी पढ़ें:- मुस्लिम युवक की दुकान खाली न होने पर फिर बढ़ा तनाव, पीएसी तैनात, बाजार बंद

यूसीसी में तमाम नए प्रावधान

यूसीसी की नियमावली में प्रमुख रूप से चार भाग हैं। इसमें विवाह एवं विवाह-विच्छेद लिव-इन रिलेशनशिप, जन्म- मृत्यु पंजीकरण और उत्तराधिकार संबंधी नियमों के पंजीकरण संबंधी प्रावधान तय किए गए हैं। लोगों की सुविधा को देखते हुए यूसीसी के लिए एक पोर्टल और मोबाइल एप भी तैयार किया गया है।  इसमें पंजीकरण और अपील आदि की समस्त सुविधाएं लोगों को ऑनलाइन माध्यम से आसानी से मिल सकेंगी। यूसीसी अभी तक देश के किसी भी राज्य में लागू नहीं हैं। यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बनने जा रहा है।

Hindi News / Lucknow / नवंबर से बदल जाएंगे कई कानून:लागू हो जाएगा UCC, सीएम को सौंपी रिपोर्ट  

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.