लखनऊ

छापेमारी की आड़ में कारोबारी के घर से करोड़ो रुपए उड़ा ले गए पुलिसकर्मी, खुलासा होने पर मचा हड़कंप

लखनऊ की गोसाईंगंज पुलिस ने एक शर्मसार कर देने वाला काम किया है।

लखनऊMar 09, 2019 / 10:13 pm

Abhishek Gupta

आयकर विभाग को लोहा कारोबारी के घर से मिली इतनी ब्लैकमनी, नोटों को गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी

लखनऊ. लखनऊ की गोसाईंगंज पुलिस ने एक शर्मसार कर देने वाला काम किया है। छापेमारी की आड़ में पुलिसकर्मियों की एक टीम ने सुबह-सुबह एक कारोबारी के घर से 1.85 करोड़ रुपए लूट लिए। दरअसल शनिवार सुबह ओमेक्स अपार्टमेंट में रहने वाले सुल्तानपुर के कोयला कारोबारी अंकित अग्रहरि के फ्लैट पर तीन करोड़ रुपये ब्लैकमनी रखे होने की सूचना पर वहां पहुंचे पुलिसकर्मियों ने 1 करोड़ 85 लाख रुपये लूट लिए। पुलिसकर्मी फ्लैट में मिले युवकों और बरामद की गई राशि में से 1 करोड़ 53 लाख रुपये लेकर थाने ले आए। इसी बीच व्यापारी के करीबी एक मंत्री ने जब अफसर को इस मामले के लिए फोन किया तो हड़कंप मच गया। हरकत में आए आला अधिकारियों ने क्राइम ब्रांच की टीम को पड़ताल के लिए भेजा। क्राइम ब्रांच ने पुलिसकर्मियों के आवास की तलाशी ली तो वहां से लूटे गए 36 लाख रुपये बरामद हुए। मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
कारोबीरी ने 7 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केस-

मामले में कारोबारी अंकित ने दरोगा आशीष तिवारी, पवन मिश्रा व अज्ञात पुलिसकर्मियों समेत सात लोगों के खिलाफ डकैती की धाराओं में केस दर्ज कराया है। जिसके बाद आशीष तिवारी व पवन मिश्रा को तुरंत निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया। लुटेरों की टीम में शामिल अज्ञात पुलिसकर्मियों व मुखबिर की तलाश में दबिश दी जा रही है।
मुखबीर बड़ी रकम लेकर फरार-

एडीजी लखनऊ जोन राजीव कृष्ण ने एक बयान में बताया कि ब्लैकमनी की सूचना देने वाला मुखबिर लूटी गई रकम का बड़ा हिस्सा लेकर फरार है जिसकी तलाश क्राइम ब्रांच समेत अन्य टीमे कर रही हैं। वारदात के साथ ही स्थानीय पुलिस और पर्यवेक्षण अधिकारियों की भूमिका की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
सुबह थी यह खबर-

सुबह खबर थी चुनाव के मद्देनजर पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है। अवैध रुपए को पकड़ने की कोशिश में लगी लखनऊ पुलिस ने गोसाईगंज क्षेत्र में स्थित ओमेक्स सिटी के एक फ्लैट से करीब 3 करोड़ रुपये के नोट बरामद किए हैं। एक विशेष टीम ने ओमेक्स सिटी के फ्लैट नंबर 110 में छापा मारा, जहां बेड के नीचे से 500 व 2000 के नोट बरामद हुए हैं। ब्लैकमनी समेत कारोबारियों के पकड़े जाने का मैसेज वायरल हुआ तो पुलिस की तारीफें होने लगी, लेकिन झूठ ज्यादा देर तक टिक न सका।

Hindi News / Lucknow / छापेमारी की आड़ में कारोबारी के घर से करोड़ो रुपए उड़ा ले गए पुलिसकर्मी, खुलासा होने पर मचा हड़कंप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.