प्रमुख घटनाक्रम
लखनऊ एनकाउंटर: चिनहट में 25 हजार के इनामी सोविंद कुमार का एनकाउंटर।गाजीपुर एनकाउंटर: गहमर में बिहार निवासी सनी दयाल पुलिस मुठभेड़ में ढेर।
गिरफ्तारी: 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नकदी और आभूषण बरामद।
फरार: गैंग के दो सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें
UP Police Encounter Video : लखनऊ और गाजीपुर में हुई गैंगस्टर मुठभेड़, करोड़ों की बैंक चोरी में दो बदमाश ढेर, तीन गिरफ्तार
बरामदगी
पहले दिन: 3 लाख नकद1889 ग्राम सोना
1240 ग्राम चांदी
तमंचा और अन्य सामान
दूसरे दिन:
9.17 लाख नकद4 किलो 93 ग्राम सोना
11 किलो चांदी के जेवरात
अपराधियों की योजना: लखनऊ निवासी विपिन कुमार ने इस लूटकांड को अंजाम देने के लिए बिहार के गैंग को बुलाया था। गैंग ने 4 दिन तक बैंक के आसपास रेकी की और 17 दिसंबर से इलाके में सक्रिय था।
सुरक्षा चूक: बैंक में सुरक्षा मानकों की कमी का फायदा उठाकर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। चिनहट पुलिस और गाजीपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपराधियों का पर्दाफाश हुआ और बड़ी मात्रा में चोरी का माल बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें