लखनऊ

इंडियन ओवरसीज बैंक लूटकांड: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बरामद हुए करोड़ों के आभूषण और नकदी

Indian Overseas Bank robbery: लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक लूट कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 42 लॉकर काटकर करोड़ों की चोरी करने वाले गैंग के 2 बदमाश मुठभेड़ में मारे गए। पुलिस ने अब तक 3 गिरफ्तारियां की हैं, जबकि 2 बदमाश फरार हैं। लाखों की नकदी और किलोभर सोने-चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं।

लखनऊDec 24, 2024 / 03:13 pm

Ritesh Singh

लखनऊ का चर्चित बैंक लूटकांड

Indian Overseas Bank Robbery: लखनऊ के चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में 42 लॉकर काटकर करोड़ों की चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। अब तक 7 आरोपियों में से 3 को गिरफ्तार किया गया है, 2 एनकाउंटर में मारे गए हैं, जबकि 2 की तलाश जारी है।

प्रमुख घटनाक्रम

लखनऊ एनकाउंटर: चिनहट में 25 हजार के इनामी सोविंद कुमार का एनकाउंटर।
गाजीपुर एनकाउंटर: गहमर में बिहार निवासी सनी दयाल पुलिस मुठभेड़ में ढेर।
गिरफ्तारी: 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नकदी और आभूषण बरामद।
फरार: गैंग के दो सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें

UP Police Encounter Video : लखनऊ और गाजीपुर में हुई गैंगस्टर मुठभेड़, करोड़ों की बैंक चोरी में दो बदमाश ढेर, तीन गिरफ्तार

बरामदगी

पहले दिन:

3 लाख नकद
1889 ग्राम सोना
1240 ग्राम चांदी
तमंचा और अन्य सामान

दूसरे दिन:

9.17 लाख नकद
4 किलो 93 ग्राम सोना
11 किलो चांदी के जेवरात

अपराधियों की योजना: लखनऊ निवासी विपिन कुमार ने इस लूटकांड को अंजाम देने के लिए बिहार के गैंग को बुलाया था। गैंग ने 4 दिन तक बैंक के आसपास रेकी की और 17 दिसंबर से इलाके में सक्रिय था।
सुरक्षा चूक: बैंक में सुरक्षा मानकों की कमी का फायदा उठाकर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। चिनहट पुलिस और गाजीपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपराधियों का पर्दाफाश हुआ और बड़ी मात्रा में चोरी का माल बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें

Police Encounter: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़: बैंक चोरी का था आरोपी

जांच और कार्रवाई जारी: पुलिस अब फरार अपराधियों की तलाश में जुटी है। डीसीपी और अन्य अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पूरे गैंग को पकड़ा जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / इंडियन ओवरसीज बैंक लूटकांड: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बरामद हुए करोड़ों के आभूषण और नकदी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.