आवास विकास परिषद आफिस के पास हुई दुर्घटना मोहनलालगंज के रायभान खेड़ा में रहने वाले 22 वर्षीय अरुण वर्मा पीजीआई थाना क्षेत्र के बिरूरा गांव में रहने वाले 40 वर्षीय मनोज कुमार के साथ शनिवार शाम तेलीबाग की तरफ से अपने घर जा रहे थे। विपरीत दिशा से आ रहे वैभव सिंह और सौरभ सिंह पुत्र गण नरेंद्र बहादुर सिंह निवासी वृंदावन योजना सेक्टर – बी विजयनगर नीलमथा अपने घर लौट रहे थे। अभी वह वृंदावन योजना के सेक्टर – 9 स्थित आवास विकास परिषद कार्यालय के पास पहुंचे ही थे कि दोनों की आपस में टक्कर हो गई।
PGI के एपेक्स ट्रॉमा टू भिजवाया गया टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारो मोटरसाइकिल सवार छिटक कर दूर जा गिरे और चारो गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए पीजीआई के एपेक्स ट्रॉमा टू भिजवाया। हादसे की सूचना पाकर सभी घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए।