लखनऊ

उन्नाव रेप केस में आया एक नया मोड़, ट्रक ड्राइवर ने बदला अपना बयान, जब CBI ने की पूछताछ तब किया असली कहानी का खुलासा

-ट्रक ड्राइवर आशीष पाल ने सीबीआई पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं

लखनऊAug 04, 2019 / 01:19 pm

Ruchi Sharma

उन्नाव रेप केस में आया एक नया मोड़, ट्रक ड्राइवर ने बदला अपना बयान, जब CBI ने की पूछताछ तब किया असली कहानी का खुलासा

उन्नाव. उन्नाव रेप (Unnao Gangrape) पीड़िता के साथ हुई दुर्घटना को लेकर सीबीआई (CBI) ने अपनी रफ्तार तेज कर ट्रक के ड्राइवर से लगातार पूछताछ कर रही है। इसी क्रम में ट्रक ड्राइवर आशीष पाल ने सीबीआई पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं। पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए ड्राइवर ने कहा कि बांदा से वो 27 जुलाई को चला था, 12 बजे के करीब। पाल ने बताया कि बांदा से फतेहपुर, लालगंज होते हुए रायबरेली जा रहे थे। पुलिस ने पूछा कि कितने दिनों से मालिक का ट्रक चला रहे हो ? जवाब देते हुए ड्राइवर ने कहा कि 4 महीने से इस मालिक का ट्रक चला रहे हैं। पुलिस ने पूछा कि जब गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ तो गाड़ी की क्या स्पीड थी ट्रक ड्राइवर ने कहा 50-55 किलोमीटर प्रतिघंटा। पुलिस ने पूछा कैसा हुआ एक्सीडेंट इसका जवाब देते हुए ड्राइवर ने कहा कि बारिश बहुत तेज हो रही था, सामने आचानक एक चार पहिया गाड़ी नजर आ गई, जैसे ही हमने ब्रेक मारा तो आगे का हिस्सा बायीं तरफ और पीछे का हिस्सा दाहिने तरफ चला गया. सामने से आ रही एक चार पहिया वाली ने मेरे ट्रक में ठोकर मार दी, जिसके कारण हमारी गाड़ी पूरी घूम गई। गौरतलब है कि ट्रक के क्‍लीनर और ड्राइवर ने बताया था कि हादसे के वक्त ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी।
यह भी पढ़ें

उन्नाव रेप केस : 6 जगह फ्रैक्चर, इंटरनल ब्लीडिंग, बहा 3 यूनिट खून, मां बाहर निकले वाले हर डॉक्टरों से कहती है ये बात…


आपको बता दें कि उन्नाव रेप पीड़िता के साथ रायबरेली में हुए सड़क हादसे के आरोपी ट्रक ड्राइवर आशीष कुमार पाल और क्लीनर मोहन 3 दिन की रिमांड पर सीबीआई के कस्टडी में है।
यह भी पढ़ें

उन्नाव रेप मामले को लेकर इस भाजपा विधायक ने खोला सबसे बड़ा राज, कहा- कुलदीप भाई तो… BJP को बड़ा झटका


जानकारी हो कि उन्नाव के विधायक कुलदीप सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता अपने परिजनों समेत रायबरेली से उन्नाव लौटते समय रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गई थी। उसकी कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में पीड़िता की चाची और मौसी की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि वो खुद और उसके वकील महेंद्र सिंह चौहान गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों घायलों का लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है, जहां पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है। उससे वेंटिलेटर पर रखा गया है, वहीं वकील को वेंटिलेटर से हटा दिया गया है।
 

Hindi News / Lucknow / उन्नाव रेप केस में आया एक नया मोड़, ट्रक ड्राइवर ने बदला अपना बयान, जब CBI ने की पूछताछ तब किया असली कहानी का खुलासा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.