सुविधाओं से लैस अस्पताल डीएम अभिषेक प्रकाश के मुताबिक अस्पताल सुविधाओं से लैस है। अस्पताल में निर्बाध आक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था उपलब्ध है ताकि रोगियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। हॉस्पिटल में 25 वेंटिलेटर, 100 एचएफएनसी और 130 ऑक्सीजनयुक्त बेड है। यहां भर्ती होने वाले मरीजों की जानकारी उनके परिवार वालों को देने के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है। इसी के माध्यम से परिवार वाले अपने मरीजों का हालचाल ले सकेंगे। कोविड रोगियों की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां सीसी टीवी कैमरे लगे होंगे। यहां से कोविड मरीजों पर निगरानी रखी जाएगी।
एचएएल अस्पताल होगा नाम अस्पताल को एचएएल (HAL) कोविड हॉस्पिटल का नाम दिया गया है। हॉस्पिटल संचालन के लिए एचएएल और मुख्य चिकित्साधिकारी के मध्य एमओयू का हस्तांतरण किया गया। केयर इंडिया एनजीओ के माध्यम से डॉक्टर्स, नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ सपोर्ट उपलब्ध कराया जा रहा है।