scriptअवध शिल्प ग्राम के बाद हज हाउस में बना 225 बेड का कोविड अस्पताल, जानें क्या होंगी सुविधाएं | treatment will soon start in covid hospital of 225 beds in haj house | Patrika News
लखनऊ

अवध शिल्प ग्राम के बाद हज हाउस में बना 225 बेड का कोविड अस्पताल, जानें क्या होंगी सुविधाएं

कानपुर रोड पर स्थित हज हाउस में 225 बेड का Covid Hospital शुरू किया जाएगा

लखनऊMay 10, 2021 / 11:50 am

Karishma Lalwani

अवध शिल्प ग्राम के बाद हज हाउस में बनेगा 225 बेड का कोविड अस्पताल, जानें क्या होंगी सुविधाएं

अवध शिल्प ग्राम के बाद हज हाउस में बनेगा 225 बेड का कोविड अस्पताल, जानें क्या होंगी सुविधाएं

लखनऊ. Covid Hospital. राज्य में कोरोना (Corona Virus) को बेकाबू होती स्थिति को देखते हुए हाल ही में अवध शिल्प ग्राम में 500 से अधिक बेड वाला कोविड अस्पताल शुरू किया गया। वहीं अब कानपुर रोज पर स्थित हज हाउस में भी 225 बेड का कोविड अस्पताल शुरू किया गया है। यह अस्पताल एचएएल और राज्य सरकार के सहयोग से तैयार किया गया है। रविवार को व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन की मौजूदगी में इसका ड्राई रन करवाया गया और सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि जल्द ही इस अस्पताल में कोविड मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा।
सुविधाओं से लैस अस्पताल

डीएम अभिषेक प्रकाश के मुताबिक अस्पताल सुविधाओं से लैस है। अस्पताल में निर्बाध आक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था उपलब्ध है ताकि रोगियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। हॉस्पिटल में 25 वेंटिलेटर, 100 एचएफएनसी और 130 ऑक्सीजनयुक्त बेड है। यहां भर्ती होने वाले मरीजों की जानकारी उनके परिवार वालों को देने के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है। इसी के माध्यम से परिवार वाले अपने मरीजों का हालचाल ले सकेंगे। कोविड रोगियों की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां सीसी टीवी कैमरे लगे होंगे। यहां से कोविड मरीजों पर निगरानी रखी जाएगी।
एचएएल अस्पताल होगा नाम

अस्पताल को एचएएल (HAL) कोविड हॉस्पिटल का नाम दिया गया है। हॉस्पिटल संचालन के लिए एचएएल और मुख्य चिकित्साधिकारी के मध्य एमओयू का हस्तांतरण किया गया। केयर इंडिया एनजीओ के माध्यम से डॉक्टर्स, नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ सपोर्ट उपलब्ध कराया जा रहा है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8168jv

Hindi News / Lucknow / अवध शिल्प ग्राम के बाद हज हाउस में बना 225 बेड का कोविड अस्पताल, जानें क्या होंगी सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो