बीपीएल कार्ड धारकों के लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था मरीजों को इलाज में किसी भी तरह की दिक्कत न होने के लिए पंजीकरण के तुरंत बाद पांच हजार रुपये डाल दिए जाते हैं। इस रकम से गरीब मरीज का शुरुआत में इलाज चालू हो जाता है। इसमें जांच से लेकर इलाज के दूसरे संसाधन जुटाने में दिक्कत नहीं आती है। सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार के मुताबिक बीपीएल कार्ड धारक और लावारिस के मुफ्त इलाज की व्यवस्था है। यह व्यवस्था गरीबों के इलाज को और आसान बनाने के लिए अपनाई गई है। उन्होंने कहा कि मरीज के यूएचआईडी नम्बर पर पैसे डाल दिए जाते हैं। डॉक्टर की सलाह पर मरीजों की जांच शुरू हो जाती है। लक्षणों के आधार पर इलाज किया जाता है। खास बात यह है कि इस रकम से गरीब व लावारिस मरीजों की कोविड जांच भी संभव है।