scriptKGMU से SGPGI पहुंचेगा ट्रॉमा सेंटर, सीएम के निर्देश पर शुरू हुई पहल  | Trauma centre will transfer from KGMU to SGPGI Lucknow | Patrika News
लखनऊ

KGMU से SGPGI पहुंचेगा ट्रॉमा सेंटर, सीएम के निर्देश पर शुरू हुई पहल 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीजीआई के निदेशक को ट्रॉमा सेंटर संचालित करने के लिए तैयारी करने को कहा है। 

लखनऊJul 01, 2017 / 04:00 pm

Laxmi Narayan

sgpgi

sgpgi

लखनऊ. किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से ट्रामा सेंटर एसजीपीजीआई स्थानांतरित किये जाने की तैयारी चल रही है। पीजीआई में इसके लिए भवन तो तैयार है लेकिन अन्य संसाधनों की जरूरत है। दरअसल पीजीआई में इलाज की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए ट्रामा सेंटर को पीजीआई को सौपने की तैयारी चल रही है। यह भी बताया जा रहा है कि केजीएमयू कई कारणों से ट्रॉमा सेंटर का संचालन करने में कठिनाई महसूस कर रहा है। 

छह माह में ट्रांसफर हो जायेगा ट्रॉमा सेंटर 

अनुमान है कि छह महीने से एक साल के भीतर केजीएमयू से यह ट्रॉमा सेंटर पीजीआई में स्थानांतरित हो जाएगा। स्थानांतरण में मुख्य बाधा बजट को बताया जा रहा है। ट्रामा सेंटर में आने वाले मरीजों के इलाज और दवाओं पर जो खर्च होगा, इस बात पर चर्चा चल रही है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीजीआई के निदेशक को ट्रॉमा सेंटर संचालित करने के लिए तैयारी करने को कहा है। 

एसजीपीजीआई कर रहा है तैयारी 

एसजीपीजीआई के निदेशक प्रोफेसर राकेश कपूर ने पत्रिका संवाददाता को बताया कि पीजीआई ट्रामा सेंटर में आमतौर पर दुर्घटना के शिकार मरीजों की संख्या अधिक होती है। ऐसे में ट्रॉमा सेंटर में ऐसे संसाधनों की आवश्यकता होती है जिससे मरीज को फौरी तौर पर राहत दी जाये और उसकी जान बचायी जाए। ट्रॉमा सेंटर का संचालन किस तरह से होगा, इसे लेकर बातचीत चल रही है। प्रोफेसर कपूर ने कहा कि उनके संस्थान को जो जिम्मेदारी मिलेगी, उसके निर्वहन के लिए वे तैयार हैं। 

Hindi News / Lucknow / KGMU से SGPGI पहुंचेगा ट्रॉमा सेंटर, सीएम के निर्देश पर शुरू हुई पहल 

ट्रेंडिंग वीडियो