यह भी पढ़ें
लखनऊ में ढही निर्माणाधीन इमारत: अस्पताल में मची अफरा तफरी, 22 घायल भर्ती, 5 की मौत
मुख्यमंत्री ने दिए राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को हरसंभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को घटना की पूरी जानकारी प्राप्त करने और प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता प्रदान करने का आदेश दिया।हादसे के बाद प्रशासन की सक्रियता
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों को तेज कर दिया है। मौके पर रेस्क्यू टीमों को तैनात किया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि सभी घायलों का इलाज प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है और जरूरतमंदों को हर प्रकार की मदद पहुंचाई जा रही है।मौके पर अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की सक्रियता
सरोजनी नगर के विधायक राजेश्वर सिंह और लखनऊ की मेयर सुषमा खर्गवाल ने भी घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों का जायजा लिया। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने नगर निगम की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और हादसे की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया है।जनता से सहयोग की अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम जनता से अपील की है कि वे राहत और बचाव कार्यों में प्रशासन का सहयोग करें और अफवाहों से बचें। उन्होंने कहा कि सरकार घायलों के इलाज में कोई कमी नहीं आने देगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें