लखनऊ

Transfers:पांच IPS अफसरों के रातोंरात तबादले, इस रेंज के आईजी भी बदले

IPS transfers:सरकार ने रातोंरात पांच वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के तबादले का आदेश जारी किया है। एक रेंज के आईजी को भी बदल दिया गया है। सीएम की मंजूरी के बाद गृह सचिव ने ये आदेश जारी किए हैं।

लखनऊDec 12, 2024 / 07:39 am

Naveen Bhatt

सरकार ने देर रात पांच वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं

IPS transfers:सरकार ने बुधवार रात पांच आईपीएस अफसरों के तबादले का आदेश जारी किया है। उत्तराखंड के गृह सचिव शैलेश बगोली ने देर रात ये आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार, अपर पुलिस महानिदेशक अमित कुमार सिन्हा से सीसीटीएनएस और दूरसंचार वापस ले लिया है। वी मुरुगेशन को अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था बनाया गया है। वहीं एपी अंशुमान को मौजूदा जिम्मेदारी के साथ सीसीटीएनएस और दूरसंचार की भी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं गढ़वाल के आईजी करन सिंह नगन्याल को आईजी इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी दी गई है। अब तक यह जिम्मेदारी संभाल रहे राजीव स्वरूप को गढ़वाल का नया आईजी बनाया गया है।

दो दिन पहले बदले थे 23 पीसीएस

उत्तराखंड में तबादला एक्सप्रेस चल पड़ी है। कुछ दिन पूर्व ही सरकार ने करीब 17 आईएएस अफसरों के भी तबादले किए थे। वहीं दो दिन पहले सरकार ने 23 पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर किए थे। उस लिस्ट में कई जिलों के एडीएम और एसडीएम भी शामिल थे। इधर, बुधवार रात एक साथ पांच वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के तबादले के आदेश जारी हुए हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई और तबादले सरकार की ओर से किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- ढाई दिन की बच्ची ने किया देहदान:म्यूजियम में रहेगा शव, सबसे कम उम्र की डोनर बनी सरस्वती

Hindi News / Lucknow / Transfers:पांच IPS अफसरों के रातोंरात तबादले, इस रेंज के आईजी भी बदले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.