लखनऊ

यूपी में अब सभी पदों पर ऐसे होंगे तबादले, योगी सरकार ने किया बदलाव

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (UP Government) ने अधिकारियों की तबादला प्रक्रिया में बदलाव किया है।

लखनऊFeb 20, 2021 / 09:38 am

Karishma Lalwani

यूपी में अब सभी पदों पर ऐसे होंगे तबादले, योगी सरकार ने किया बदलाव

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (UP Government) ने अधिकारियों की तबादला प्रक्रिया में बदलाव किया है। अधिकारियों का तबादला अब मेरिट आधारित ऑनलाइन ट्रांसफर सिस्टम से होगा। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने नियुक्ति और गृह विभाग को छोड़ अन्य सभी विभागों को सभी तरह के पदों पर स्थानांतरण के लिए एकीकृत मेरिट आधारित ऑनलाइन ट्रांसफर सिस्टम विकसित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों को अपेक्षित कार्यवाही जल्द पूरा किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य सचिव ने एकीकृत ट्रांसफर सिस्टम विकसित किए जाने के प्रगति की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसके लिए विभाग में कार्यरत सभी कर्मियों का सेवा विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट किया जाए। स्थानांतरण के लिए मेरिट निर्धारित करने को परफार्मेंट इंडीकेटर निर्धारित करें। सभी विभागों से इस काम के लिए नोडल आफिसर नामित करने को कहा ताकि समय से मेरिट बेस्ड ट्रांसफर प्रक्रिया का ट्रायल किया जा सके।
ये भी पढ़ें: पहाड़ों पर छिपे दुश्मनों को ढूंढ निकालेगा इंड्योरएयर हेलीकॉप्टर, आईआईटी कानपुर ने किया तैयार, माइनस 20 डिग्री सेल्सियस में भी करेगा काम

ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी प्रकरण में याचिका दाखिल कर कहा- मंदिर के एक हिस्से को ध्वस्त कर उसे मंदिर या वक्फ नहीं बनाया जा सकता

Hindi News / Lucknow / यूपी में अब सभी पदों पर ऐसे होंगे तबादले, योगी सरकार ने किया बदलाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.