IRCTC ने लागू की नई इंश्योरेंस पॉलिसी
नई व्यवस्था लागू होने पर रिफंड देने की सुविधा को बंद कर दिया गया है। वहीं, पुराने नियम को हटाकर आईआरसीटीसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए नई इंश्योरेंस पॉलिसी लागू की है। इसके तहत बीमा राशि में बढ़ोतरी की गई है, जहां अब दुर्घटना में यात्री की मृत्यु होने की स्थिति में दस लाख रुपए तक दिए जाएंगे। यह भी पढ़ें
रेलवे का बड़ा ऐलान, महाकुंभ के लिए चलाई जाएंगी 18 स्पेशल ट्रेनें
अब तक 3 करोड़ रुपए रिफंड कर चुकी है IRCTC
ट्रेन नंबर 82501/02 अप डाउन तेजस एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलती है। यह देश की पहली कारपोरेट ट्रेन है। इसे भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) संचालित करता है। कोहरे आदि में ट्रेन के लेट होने पर आईआरसीटीसी यात्रियों को रिफंड देता था। अधिकारियों के अनुसार तीन करोड़ रुपए के आसपास रिफंड दिया जा चुका है। ऐसे में अब रेलवे ने इस रिफंड को बंद कर दिया है। यह भी पढ़ें
Vande Bharat ट्रेन में अंधेरा, मोबाइल टार्च से सफर, 3 घंटे की देरी से पहुंची वाराणसी
नई पॉलिसी में बीमा मिलेगा
● दुर्घटना में मृत्यु होने पर-10 लाख रुपए ● शारीरिक विकार होने पर-10 लाख रुपए ● आंशिक रूप से विकार होने पर-साढ़े 7 लाख ● चोटिल होने पर अस्पताल के खर्च-2 लाख तक ● शव लाने-ले जाने के लिए खर्च-10 हजार रुपए