scriptअब गोमती नगर स्टेशन पर ठहरेगी बाघ एक्सप्रेस, दो मिनट का होगा स्टॉपेज | train 13019 howrah-kathgodam bagh express stoppage on gomti nagar | Patrika News
लखनऊ

अब गोमती नगर स्टेशन पर ठहरेगी बाघ एक्सप्रेस, दो मिनट का होगा स्टॉपेज

हावड़ा से काठगोदाम के बीच चलने वाली बाघ एक्सप्रेस अब गोमती नगर स्टेशन पर भी ठहरेगी।

लखनऊJul 02, 2018 / 07:44 pm

Laxmi Narayan Sharma

bagh express

अब गोमती नगर स्टेशन पर ठहरेगी बाघ एक्सप्रेस, दो मिनट का होगा स्टॉपेज

लखनऊ. हावड़ा से काठगोदाम के बीच चलने वाली बाघ एक्सप्रेस अब गोमती नगर स्टेशन पर भी ठहरेगी। अप और डाउन दोनों दिशाओं की बाघ एक्सप्रेस को गोमती नगर स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। रेलवे ने तत्काल प्रभाव से इस आदेश को लागू कर दिया है। यह ट्रेन गोमती नगर स्टेशन पर दो मिनट ठहरेगी। रेलवे के इस कदम से गोमती नगर और आसपास रहने वाले लोगों को काफी फायदा मिलेगा। इसके साथ ही लखनऊ स्टेशन पर भी यात्रियों की भीड़ का दवाब भी कम होगा।
यह भी पढें महागठबंधन के खिलाफ कायम रहेगा भाजपा का गठबंधन, दलितों-पिछड़ों को जोड़कर माया-अखिलेश को देंगे चुनौती

अन्य ट्रेनों के ठहराव की तैयारी

रेलगाड़ी संख्या 13019 हावड़ा – काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस रात 10.33 पर गोमती नगर स्टेशन पर ठहरेगी। इसी तरह रेलगाड़ी संख्या 13020 काठगोदाम – हावड़ा बाघ एक्सप्रेस सुबह 7 बजकर 16 मिनट पर ठहरेगी। रेलवे अफसरों की मानें तो आने वाले दिनों में अन्य ट्रेनों को भी गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिए जाने की तैयारी है। इससे लखनऊ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ कम करने के साथ ही शहर के कई हिस्सों के यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी।
यह भी पढेंअफसरों और कर्मचारियों से नाराज हैं सीएम योगी, मिशन 2019 के लिए सख्ती के मूड में सीएम

लखनऊ मेल को आलमनगर पर ठहराव

इससे पहले रेलवे ने लखनऊ के आलमनगर रेलवे स्टेशन पर लखनऊ मेल को प्रायोगिक तौर पर ठहराव देने की शुरुआत की है। नई दिल्ली से चलकर लखनऊ तक आने वाली रेलगाड़ी संख्या 12230 नई दिल्ली – लखनऊ मेल को अगले छह महीनों तक के लिए प्रायोगिक तौर पर ठहराव दिया गया है। फिलहाल आलमनगर रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन को एक मिनट का ठहराव दिया गया है। रेलगाड़ी संख्या 12229 लखनऊ – नई दिल्ली मेल को अभी आलमनगर स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया गया है।

Hindi News/ Lucknow / अब गोमती नगर स्टेशन पर ठहरेगी बाघ एक्सप्रेस, दो मिनट का होगा स्टॉपेज

ट्रेंडिंग वीडियो