लखनऊ

यूपी की अब तक की पांच प्रमुख खबरें, देखें बुलेटिन

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के यूपी दौरे के साथ ही प्रदेश की अन्य प्रमुख खबरें 

लखनऊSep 15, 2017 / 04:23 pm

Laxmi Narayan

लखनऊ. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के यूपी दौरे के साथ ही प्रदेश की अन्य प्रमुख खबरें –
– उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शुक्रवार की सुबह लखनऊ के चारबाग़ स्थित दीनदयाल स्मृति वाटिका में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक और मुख्यमंत्रयोगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। पुष्पांजलि के बाद राष्ट्रपति कानपुर के लिए रवाना हो गए।
– पूर्वोत्तर में जारी बाढ़ के कहर से ट्रेनों का परिचालन अभी भी प्रभावित हो रहा है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, झाँसी सहित के हिस्सों से गुजरने वाली ट्रेनों को कारण रद्द कर दिया गया है। दरअसल पूर्वोत्तर की ओर से आने और उस ओर जाने वाली ट्रेनों को बाढ़ के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
– उत्तर प्रदेश में अनियमित बिजली कटौती ने लोगों का गुस्सा बढ़ा दिया है। राजधानी लखनऊ में भी लोगों की अनियमित बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में लोगों ने बिजली की अनियमित कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर बिजली व्यवस्था सुचारु करने की मांग की।
– कानपुर में गरीबी की मार झेल रही एक महिला ने राष्ट्रपति को पत्र भेजकर अपने दस साल के बेटे के लिए इच्छामृत्यु मांगी है। महिला का कहना है कि गरीबी के कारण वह अपने दस साल के कैंसर पीड़ित बच्चे का इलाज नहीं करा पा रही है। महिला का कहना है कि उसने कई जगह गुहार लगाईं लेकिन कोई मदद नहीं मिली।
– राप्ती सागर एक्सप्रेस में युवक की बीमारी से मौत होने के बाद झाँसी रेलवे स्टेशन पर उसका शव उतारा गया। बताया जा रहा है कि अजीज नाम के युवक की ट्रेन में अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। झाँसी में मृतक युवक की मां ने बेटे का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया जिसके बाद पुलिस ने शव मां को सौंप दिया।

Hindi News / Lucknow / यूपी की अब तक की पांच प्रमुख खबरें, देखें बुलेटिन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.