हिन्दू धर्म में प्रभु श्री राम के परम भक्त हनुमान जी पूजा अर्चना अपना बड़े धूम धाम से की जाती है।
•Mar 13, 2018 / 09:31 am•
आकांक्षा सिंह
अयोध्या का प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर हनुमान मंदिरों में से एक है। यहां का सबसे प्रमुख श्रीहनुमान मंदिर हनुमानगढ़ी के नाम से प्रसिद्ध है। यह मंदिर राजद्वार के सामने ऊंचे टीले पर स्थित है। इसमें दर्शन करने के लिये 60 सीढिय़ां चढ़नी पड़ती है जिसके बाद श्रीहनुमानजी का मंदिर आता है।
वाराणसी का श्री संकटमोचन मंदिर- यहां का वातावरण एकांत, शांत एवं उपासकों के लिए दिव्य साधना स्थली के योग्य है. मंदिर के प्रांगण में श्रीहनुमानजी की दिव्य प्रतिमा स्थापित है। श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर के समीप ही भगवान श्रीनृसिंह का मंदिर भी स्थापित है। यह माना जाता है कि हनुमानजी की यह मूर्ति गोस्वामी तुलसीदासजी के तप एवं पुण्य से प्रकट हुई स्वयंभू मूर्ति है।
उलटे हनुमानजी मंदिर, इंदौर - यह उज्जैन से केवल 30 किमी दूर स्थित है । यहां भगवान हनुमान जी की उल्टे रूप में पूजा की जाती है। मंदिर में भगवान हनुमान की उलटे मुख वाली सिंदूर से सजी मूर्ति विराजमान है।
हनुमान धारा, चित्रकूट - सीतापुर के समीप यह हनुमान मंदिर स्थित है। सीतापुर से हनुमान धारा की दूरी तीन किलोमीटर है. पहाड़ के सहारे हनुमानजी की एक विशाल मूर्ति के ठीक सिर के पास दो जल के कुंड हैं, जो हमेशा जल से भरे रहते हैं और उनमें से निरंतर पानी बहता रहता है। इस धारा का जल हनुमानजी को स्पर्श करता हुआ बहता है इसीलिए इसे हनुमान धारा कहते हैं।
हनुमान मंदिर, इलाहबाद- यह सम्पूर्ण भारत का एकमात्र मंदिर है जिसमें हनुमान जी की लेटी हुई मुद्रा में 20 फीट लम्बी प्रतिमा है।
Hindi News / Photo Gallery / Lucknow / इन पांच हनुमान मंदिरों से कभी खाली हाथ नहीं लौटते भक्त, होती है हर मुराद पूरी