स्टेडियम के बाहर एंबुलेंस व्यवस्था डीएम अभिषेक प्रकाश के निर्देश अनुसार स्टेडियम के बाहर एंबुलेंस व्यवस्था रहेगी। खिलाड़ियों का जमावड़ा होने से शहर में 24 घंटे बिजली सप्लाई भी रहेगी। इसके अलावा स्टेडियम के बाहर करीब 20 मोबाइल टॉयलेट वैन भी उपलब्ध होगी।
कानपुर की बॉक्सर बेटियों को आमंत्रण उप्र एमेच्योर बाक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल मिश्रा ने कहा कि बॉक्सिंग में लवलीना के कांस्य पदक जीतने की खुशी में शहर की बेटियों को समारोह में प्रमुख रूप से शामिल कराया जाएगा ताकि वह भी लवलीना से प्रेरित होकर खेल में निखार ला सकें। समारोह में जिले से 15 बॉक्सिंग खिलाड़ियों को चयनित किया गया है, जिन्होंने कम आयु में प्रदेश, स्तरीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया है। समारोह में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के खान-पान और आवागमन की व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा की गई है।
खिलाड़ियों का बढ़ेगा मनोबल उपनिदेशक खेल मुद्रिका पाठन ने कहा कि सरकार की इस पहल से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा। स्टेडियम में खेलने वाले खिलाड़ियों के नाम भेजे जा चुके हैं। यह पहला मौका होगा जब खिलाड़ियों को इतने बड़े मंच में शामिल होने का अवसर मिलेगा।