लखनऊ

चुनावी साल में पेट्रोल-डीजल और CNG-LPG के नए रेट हुए जारी, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

Today Fuel Prices: तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल रेट हर दिन सुबह जारी कर देती हैं। आज का भाव क्या है? किन शहरों में फ्यूल महंगे हुए हैं और कहां सस्ते आइए इसको जानते हैं। इसके साथ ही चुनावी माहौल में CNG और LPG के रेट भी काम हुए हैं।

लखनऊOct 20, 2023 / 08:25 am

Vikash Singh

Today Fuel Prices: आज यानी 20 अक्टूबर को तेल कंपनियों ने पुरे देश भर में पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी किये हैं। ऐसे में यूपी में लखनऊ के साथ ही प्रदेश के बड़े शहरों वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर में आपके रोजमर्रा के जिंदगी में इस्तेमाल होने वाले फ्यूल के क्या हैं नए दाम, आइए जानते हैं।
लखनऊ
पेट्रोल 96.57 रुपए
डीजल 89.98 रुपए


अलीगढ़
पेट्रोल 96.99 रुपए
डीजल 89.94 रुपए


कानपुर
पेट्रोल 96.41 रुपए
डीजल 89.88 रुपए

मुजफ्फरनगर
पेट्रोल 96.66 रुपए
डीजल 96.45 रुपए

आगरा
पेट्रोल 96.32 रुपए
डीजल 89.59 रुपए


प्रयागराज
पेट्रोल 96.52 रुपए
डीजल 90.64 रुपए


रायबरेली
पेट्रोल 97.00 रुपए
डीजल 90.42 रुपए

वाराणसी
पेट्रोल 96.89 रुपए
डीजल 90.67 रुपए


मथुरा
पेट्रोल 96.45 रुपए
डीजल 89.33 रुपए


गोरखपुर
पेट्रोल 96.87 रुपए
डीजल 89.95 रुपए


रामपुर
पेट्रोल 97.10 रुपए
डीजल 89.98 रुपए


मेरठ
पेट्रोल 96.23 रुपए
डीजल 89.86 रुपए


नोएडा
पेट्रोल 89.75 रुपए
डीजल 89.71 रुपए

गाजियाबाद
पेट्रोल 96.26 रुपए
डीजल 89.75 रुपए

चुनावी साल में बदले CNG और LPG के रेट
आज, 18 अक्टूबर 2023 को, लखनऊ में CNG की कीमत ₹93.96 प्रति लीटर है। दूसरे शहरों की तरह, लखनऊ में भी CNG की कीमत इंटरनेशनल नेचुरल गैस की कीमतों, एक्सचेंज रेट और केंद्र और राज्य सरकारें द्वारा लगाए गए टैक्स के आधार पर डेली रिवाइज होती है। वहीं, बात अगर LPG की करें तो लखनऊ में इसका दाम ₹ 940.50 है।

Hindi News / Lucknow / चुनावी साल में पेट्रोल-डीजल और CNG-LPG के नए रेट हुए जारी, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.