सूत्रों के अनुसार, लिस्ट में ओपी राजभर के अलावा दारा सिंह चौहान, रालोद से अशरफ अली और राजपाल बालियान और रामपुर के विधायक आकाश सक्शेना के नाम शामिल हैं। बता दें, बीते शुक्रवार को यागी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की थी। अगर आज योगी कैबिनेट (Yogi Cabinet Expansion) का मंत्रीमंडल विस्तार होता है तो यह तीसरा विस्तार होगा। वर्तमान समय में योगी कैबिनेट में कुेल मंत्रियों की संख्या 52 है। और कुल 8 मंत्रियों के पद खाली हैं।
हालांकि, ओपी राजभर ने मीडिया से बात करते हुए साफ तौर पर बताया कि अब तक उन्हें राजभवन से या मुख्यमंत्री कार्यालय से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। उन्होंने आगे कहा, हमारी कोई डिमांड नहीं है। अब यह मुख्यमंत्री योगी पर निर्भर है, वह किसे कौन सी जिम्मेदारी देना चाहते हैं।