लखनऊ

दो दिनों में तीन ट्रेनें हुई डीरेल, अब यहां हुआ हादसा, सीएम योगी ने तुरंत दिए निर्देश

दो दिनों से भी कम समय में यूपी में तीन ट्रेनें डीरेल हुई है जिससे यूपी व रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

लखनऊOct 11, 2018 / 05:40 pm

Abhishek Gupta

Train Derail

लखनऊ. दो दिनों से भी कम समय में यूपी में तीन ट्रेनें डीरेल हुई है जिससे यूपी व रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं यात्री दहशत में हैं और रेलवे से सफर करने पर अब दो बार विचार भी कर रहे हैं। आखिर भारत बुलेट ट्रेन का सपना देख रहा है, लेकिन यहां तो आम ट्रेन की सुरक्षा पर ही सवाल उठ रहे हैं। यूपी में लगातार हो रहे ऐसे ट्रेन हादसे सरकार के दावों की भी पोल खोल रहे हैं।
ये भी पढ़ें- भाजपा सरकार को बहुत बड़ा झटका, उन्हीं के मंत्री ने सरकार से मांग डाला इस्तीफा, कहा- नहीं बनना चाहिए राम मंदिर

रायबरेली में ट्रेन हादसे में हुई इतनी मौतें-
बुधवार को रायबरेली में फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन की 8 बोगिया पटरी से उतर गई थी, जिसमें 7 लोगों की मौच व 35 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तत्काल प्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए व घायलों को 50-50 हजार रुपए के मुआवजे का ऐलान किया गया। इसके तुरंत बाद कंद्र की ओर से भी मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए व गंभीर रूप से घायलों को 1-1 हजार रुपए का मुआवजा दिया गया।
ये भी पढ़ें- शिवपाल यादव ने विवेक तिवारी हत्याकांड का किया जिक्र और दे दिए इस परिवार को इतने लाख रुपए, इससे पहले किसी भी पार्टी ने नहीं किया था ऐसा

झांसी में मालगाड़ी हुई डीरेल-
रायबरेली में घटना से लोग अभी उबर ही रहे थे कि दोपहर में झांसी में एक मालगाड़ी बेटरी हो गई। हादसा झांसी रेलवे स्टेशन के नजदीक हुआ। यहां पर शंटिंग के दौरान एक मालगाड़ी में लगाया जा रहा इंजन पटरी से उतर गया। इससे स्थानीय रेल प्रशासन सकते में आ गया। सूचना मिलने पर आनन-फानन में राहत ट्रेन और अधिकारी मौके पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें- इस भाजपा नेता की हुई निर्मम हत्या, मारकर किया गया यह हाल, मचा कोहराम, सीएम योगी को बताने वाला था किसी बड़े खुलासे के बारे में

गोरखपुर में रेलगाड़ी पटरी से उतरी, सीएम योगीे ने दिए आदेश-
एक दिन में हुए दो हादसों के बाद शायद ही किसी को उम्मीद होगी, लेकिन एक और ट्रेन पटरी से उतरी। गुरुवार को बाघ एक्सप्रेस की चार बोगियों के पटरी से उतरने से अचानक हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक बाघ एक्सप्रेस की फ्रंट एसएलआर बोगी के पिछली ट्राली के चार पहिये पटरी से उतर गये। ट्रेन यात्रियों से भरी थी। हालांकि कम गति के चलते हादसा भीषण नहीं हुआ। जिससे कोई हताहत भी नहीं हुआ। सीएम योगी ने डोमिनगढ़, गोरखपुर में हुई रेल दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए तुरंत जिलाधिकारी व एसएसपी गोरखपुर को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Lucknow / दो दिनों में तीन ट्रेनें हुई डीरेल, अब यहां हुआ हादसा, सीएम योगी ने तुरंत दिए निर्देश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.