30 साल के इस लड़के की दूर-दूर तक हो रही चर्चा, जानिए क्यों आम से बना खास?
जिला संतकबीरनगर, गांव एकला शुक्लयह कहानी है यूपी के संतकबीरनगर जिले की। यहां एक ऐसा गांव है। जिसकी आबादी महज 250 है। इस गांव नाम भी आपको चौंका देगा। इस गांव का नाम है एकला शुक्ल। जी हां, आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं। इस गांव की आबादी कुछ खास नहीं है और न ही यह गांव बेहद बड़ा है। इस गांव की कुल आबादी महज 250 है, लेकिन इस गांव की खासियत यह है कि इस गांव के लगभग हर घर में आईएएस, पीसीएस अफसर आपको मिल जाएंगे।
यूपी का वो गांव, जहां जाने के लिए लगता है 20 रुपए का टिकट, जानें खासियत?
अफसरों के लिए इस गांव में वैज्ञानिक और शिक्षक भी हैं। साथ ही निजी क्षेत्र की कंपनियों में गांव के कई लोग काम करत रहे हैं। हालांकि यह केवल हवाबाजी नहीं है बल्कि गांव में समृद्धि दिखाई भी पड़ती है। इसका अहम कारण है युवाओं में शिक्षा का प्रसार और शिक्षा के प्रति जागरूकता।बता दें कि लगभग चार साल पहले ह गांव भी दूसरे गांवों की तरह पिछड़ा व खस्ताहालत था, लेकिन यहां के युवा बच्चों ने शिक्षा के महत्व को समझा और धीरे धीरे शिक्षा की ओर बढ़ने लगे। देखते-देखते गांव में ही प्रतियोगिता का माहौल तैयार हो गया। इसका परिणाम यह हुआ के यहां के युवा सरकारी नौकरियों में एक के बाद एक चयनित होने लगे।