सिंह आज UP राज्य हज समिति लखनऊ के कार्यालय में स्थापित ई-सुविधा केन्द्र का शुभारम्भ कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस केन्द्र पर लखनऊ तथा आस-पास के जिलों के इच्छुक यात्रियों के आवेदन निःशुल्क भरे जायेंगे। जिलों में भी किसी कारणवश यात्रियों को ई-सुविधा केन्द्र पर आवेदन करने में कोई असुविधा होती है, तो वह भी लखनऊ स्थित केन्द्र की सहायता ले सकते हैं।
प्रमुख सचिव ने कहा कि हज-2020 आवेदन आनलाइन भरने की अन्तिम तिथि 10 नवम्बर तक निर्धारित की गयी है। हज सम्बन्धी आवेदन पत्र प्रातः 10ः30 बजे से सायं 5ः00 बजे तक प्रत्येक कार्य दिवस में भरे जायेंगे। उन्होंने आवेदन करने वाले इच्छुक आवेदकों से कहा कि वे आवेदन करने हेतु अपने साथ अपना एण्डरायड फोन, पासपोर्ट की प्रति, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, बैंक डिटेल (एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक 300 रू0 प्रति यात्री जमा रसीद) अपने साथ अवश्य लाये, तभी आनलाइन आवेदन किया जाना सम्भव हो सकेगा।
सिंह ने कहा कि हज-2020 कार्यक्रम की घोषणा हज कमेटी आॅफ इण्डिया मुम्बई द्वारा करने के उपरान्त इच्छुक आवेदकों से 10 नवम्बर 2019 तक आवेदन प्राप्त किये जाने है।इस वर्ष सभी आवेदन-पत्र आनलाइन ही स्वीकार किए जायेंगे। इस हेतु प्रदेश के सभी जिलों में हज ई-सुविधा केन्द्र खोले गये हैं। इच्छुक आवेदक इसका लाभ उठा सकते हैं।