लखनऊ

यूपी में इस बार हर घर-जल दीवाली का होगा आयोजन, ढाई से तीन करोड़ दीए जलाने का लक्ष्य

दीवाली पर हर घर-जल दीवाली का आयोजन किया जाएगा। ये त्योहर वह परिवार मनाएंगे, जिनके घरों में घर-घर नल का जल मुहिम के तहत नल से जल पहुंच चुका है।

लखनऊOct 13, 2022 / 09:55 am

Jyoti Singh

This time every house water Diwali will be organized in UP

उत्तर प्रदेश में इस बार हर घर-जल दीवाली का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत प्रदेश के 51 लाख घरों में दीवाली से पहले दीयों को जगमगाया जाएगा। इसके लिए घरों में ढाई से तीन करोड़ दीए जलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी गांव-गांव जाएंगे और त्योहार का हिस्सा बनेंगे। दरअसल, ये त्योहर वह परिवार मनाएंगे, जिनके घरों में नल से जल पहुंच चुका है। इस आयोजन को नाम दिया गया है हर घर, जल दीवाली। अयोजन के तहत गांव के पंचायत भवन पर कार्यक्रम किए जाएंगे जिसमें लोगों को जल का महत्व बताया जाएगा। साथ ही ग्राम प्रधानों को सम्मानित भी किया जाएगा।
यह भी पढ़े – दीपावली में रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगाएगा ग्रेटर नोएडा शहर, खूबसूरती होगी देखने लायक

अब तक 49 लाख घरों तक पहुंचा नलों का कनेक्शन

गौरतलब है कि प्रदेश में जलशक्ति मंत्रालय के तहत घर-घर नल का जल पहुंचाने की मुहिम चलाई गई है। इस मुहिम के तहत अब तक करीब 49 लाख घरों में नलों का कनेक्शन पहुंचाया जा चुका है। यह सिलसिला निरंतर जारी है। वहीं आगामी 20 अक्टूबर तक जिन इलाकों के घरों में नल का जल पहुंच चुका है, उन घरों में हर घर-जल दीवाली का आयोजन किया जाएगा। वहीं माना जा रहा है कि 20 अक्टूबर तक करीब 51 लाख घरों तक नल का कनेक्शन पहुंच जाएगा। जिसके बाद इन सभी घरों में दीवाली के अवसर पर पांच से 11 दीए जलाए जाएंगे। साथ ही आतिशबाजी के साथ-साथ जल दीपोत्सव मनाया जाएगा।
यह भी पढ़े – दीवाली से पहले ये बिजनेस आइडिया आपको कर देगा मालामाल, होगी नोटों की बारिश

पंचायत भवनों पर जागरूकता कार्यक्रम होंगे आयोजित

जिन घरों में नल का जल पहुंच गया है, उन घरों में इस जश्न के साथ ही लोगों को पानी का महत्व बताया जाएगा। उन्हें पानी बचाने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके लिए पंचायत भवनों पर लोगों को एकत्र किया जाएगा, जहां जागरूकता कार्यक्रम होंगे। इस मौके के लिए मंत्री, विधायक, सांसदों और अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम के बाद गांवों के प्रधानों को नल की टोंटी लगा हुआ मटका देकर सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि घर-घर नल का जल मुहिम के पहले चरण में बुंदेलखंड इलाके में पाइप लाइन बिछाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। अब घरों को नल कनेक्शन दिए जाने का काम चल रहा है।

Hindi News / Lucknow / यूपी में इस बार हर घर-जल दीवाली का होगा आयोजन, ढाई से तीन करोड़ दीए जलाने का लक्ष्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.