यह भी पढ़े – दीपावली में रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगाएगा ग्रेटर नोएडा शहर, खूबसूरती होगी देखने लायक अब तक 49 लाख घरों तक पहुंचा नलों का कनेक्शन गौरतलब है कि प्रदेश में जलशक्ति मंत्रालय के तहत घर-घर नल का जल पहुंचाने की मुहिम चलाई गई है। इस मुहिम के तहत अब तक करीब 49 लाख घरों में नलों का कनेक्शन पहुंचाया जा चुका है। यह सिलसिला निरंतर जारी है। वहीं आगामी 20 अक्टूबर तक जिन इलाकों के घरों में नल का जल पहुंच चुका है, उन घरों में हर घर-जल दीवाली का आयोजन किया जाएगा। वहीं माना जा रहा है कि 20 अक्टूबर तक करीब 51 लाख घरों तक नल का कनेक्शन पहुंच जाएगा। जिसके बाद इन सभी घरों में दीवाली के अवसर पर पांच से 11 दीए जलाए जाएंगे। साथ ही आतिशबाजी के साथ-साथ जल दीपोत्सव मनाया जाएगा।
यह भी पढ़े – दीवाली से पहले ये बिजनेस आइडिया आपको कर देगा मालामाल, होगी नोटों की बारिश पंचायत भवनों पर जागरूकता कार्यक्रम होंगे आयोजित जिन घरों में नल का जल पहुंच गया है, उन घरों में इस जश्न के साथ ही लोगों को पानी का महत्व बताया जाएगा। उन्हें पानी बचाने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके लिए पंचायत भवनों पर लोगों को एकत्र किया जाएगा, जहां जागरूकता कार्यक्रम होंगे। इस मौके के लिए मंत्री, विधायक, सांसदों और अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम के बाद गांवों के प्रधानों को नल की टोंटी लगा हुआ मटका देकर सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि घर-घर नल का जल मुहिम के पहले चरण में बुंदेलखंड इलाके में पाइप लाइन बिछाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। अब घरों को नल कनेक्शन दिए जाने का काम चल रहा है।