लखनऊ

उत्तराखंड में बड़े सड़क हादसे की ये वजह आई सामने, 36 यात्रियों की हुई है मौत, सीएम ने दो एआरटीओ किए सस्पेंड

Major accident in Uttarakhand:उत्तराखंड में आज हुए भीषण सड़क हादसे में मरने वालों की तादात अब 36 पहुंच गई है। साथ ही हादसे में 24 यात्री घायल भी हुए हैं। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सीएम ने दो जिलों के एआरटीओ को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। आगे पढ़ें कि आज उत्तराखंड में इतने बड़े हादसे की आखिर क्या वजह रही…

लखनऊNov 04, 2024 / 03:03 pm

Naveen Bhatt

उत्तराखंड में आज एक सड़क हादसे में 36 लोगों की मौत हुई है

Major accident in Uttarakhand: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट में आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। सल्ट से रामनगर जा रही एक बस आज गहरी खाई में समा गई थी। मर्चुला के पास कूपी सड़क पर आज एक बस सल्ट से रामनगर की ओर जा रही थी। इसी दौरान चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया था। पलक झपकते ही बस 150 मीटर गहरी खाई में समा गई। खाई में बस के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू में जुट गई। मौके पर चारों ओर बिछी लाशें और दर्द से कराहते घायलों को देख हर कोई सन्न रह गया था। इस हादसे में मरने वालों का आधिकारिक आकड़ा अब सामने आ गया है। प्रशासन के मुताबिक हादसे में 36 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 24 लोग घायल हुए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

ओवरलोडिंग बनी हादसे की वजह

उत्तराखंड में हुए हादसे की सबसे बड़ी वजह ओवरलोडिंग पाई गई है। दरअसल, ये बस 42 सीटर थी। लेकिन बस में 60 यात्री बैठाए गए थे। हादसे में 28 लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई थी, जबकि आठ लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। साथ ही इस हादसे में 24 लोग घायल भी हुए हैं। पांच घायलों को सल्ट के देवायल अस्पताल, 15 को रामनगर और चार लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। चार में से तीन लोगों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स जबकि एक घायल हो एसटीएच रेफर किया गया है। क्षमता से करीब दोगुनी सवारियां होने के कारण ही बस हादसा होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
संबंधित खबर:- उत्तराखंड में 38 लोगों की मौत से कोहराम, चारों ओर बिखरी लाशें देख कांप उठी रूह

चार-चार लाख रुपये मुआवजा

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर शोक जताते हुए मामले की मजिस्ट्रेटी जांच कुमाऊं कमिश्नर को सौंपने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों को एक-एक लाख रुपये सहायता राशि देने का ऐलान किया है। इधर, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या सहित तमाम लोगों ने इस घटना पर शोक जताया है।

Hindi News / Lucknow / उत्तराखंड में बड़े सड़क हादसे की ये वजह आई सामने, 36 यात्रियों की हुई है मौत, सीएम ने दो एआरटीओ किए सस्पेंड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.