ओवरलोडिंग बनी हादसे की वजह
उत्तराखंड में हुए हादसे की सबसे बड़ी वजह ओवरलोडिंग पाई गई है। दरअसल, ये बस 42 सीटर थी। लेकिन बस में 60 यात्री बैठाए गए थे। हादसे में 28 लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई थी, जबकि आठ लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। साथ ही इस हादसे में 24 लोग घायल भी हुए हैं। पांच घायलों को सल्ट के देवायल अस्पताल, 15 को रामनगर और चार लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। चार में से तीन लोगों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स जबकि एक घायल हो एसटीएच रेफर किया गया है। क्षमता से करीब दोगुनी सवारियां होने के कारण ही बस हादसा होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। संबंधित खबर:- उत्तराखंड में 38 लोगों की मौत से कोहराम, चारों ओर बिखरी लाशें देख कांप उठी रूह