संशय खत्म, मामला हुआ साफ यूपी चुनाव 2022 में अखिलेश यादव ने मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव जीता। और तब से ही संशय हो रहा था कि वह करहल रखेंगे या आजमगढ़। बताया जा रहा है कि, समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के कहने पर अखिलेश यादव ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। आज जिस तरह से लोकसभा पहुंचकर लोकसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा है उससे साफ हो गया है कि अब वह प्रदेश की राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय रहना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें
अखिलेश यादव और आजम खां का लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा, जानें वजह
अब करहल के विधायक कहलाएंगे अखिलेश अब यह साफ हो गया है कि समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव करहल से विधायक रहेंगे। 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा चुनाव लड़े थे। इस चुनाव में करहल से सपा उम्मीदवार के तौर पर अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल को हरा कर विधायक निर्वाचित हुए। अखिलेश की राह पर चलें आजम अखिलेश यादव के साथ ही आजम खां ने भी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, वह रामपुर सदर सीट से विधायक रहेंगे। आजम खान ने भी अखिलेश यादव के राह पर चलते हुए सांसद की बजाय विधायक रहकर राजनीतिक संघर्ष करने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें
अखिलेश यादव की कहानी में आया नया ट्विस्ट, जानें करहल या आज़मगढ़ क्या चुना
जानें वो पांच वजह जिसके कारण अखिलेश यादव ने छोड़ी आजमगढ की लोकसभा सीट की सांसदी। – अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटेंगे– यूपी की सियासत से पूरी तरह जुटेंगे
– एक अच्छे और धारदार विपक्ष की भूमिका निभाएंगे
– पार्टी के नट बोल्ट को कसेंगे।
– कार्यकर्ताओं और संगठन में जोश भरेंगे।