छात्रनेता हुए एक्टिव
छात्रसंघ चुनाव की घोषणा होते ही छात्र नेताओं ने सक्रियता बढ़ा दी है। शासन स्तर पर छात्रसंघ चुनाव को लेकर मंथन के बाद यह निर्णय लिया गया है कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के परिसर तथा कॉलेजों में 25 अक्तूबर को छात्रसंघ चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल की ओर से आंदोलित छात्रों से भूख हड़ताल समाप्त करने की अपील की गई है। कुलसचिव ने बताया कि कुविवि में चुनाव को लेकर शासन से सहमति प्रदान की गई है। 25 अक्तूबर को चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव की तिथि घोषित होते ही छात्रों ने आंदोलन भी समाप्त कर दिया है। ये भी पढ़ें:-
मुस्लिम युवक ने किशोरी से किया रेप, क्षेत्र में भारी तनाव, पीएसी तैनात, हाईवे जाम बैनर-पोस्टरों से पटे कॉलेज
छात्रसंघ चुनाव की राज्य के सभी कॉलेजों में तैयारियां पहले से ही शुरू हो गई थी। संभावित दावेदारों ने अचानक कॉलेजों में सक्रियता बढ़ाते हुए छात्रों की समस्याओं को उठाना शुरू कर दिया था। कॉलेज परिसर ही नहीं बाजार भी छात्र नेताओं के पोस्टरों से पट चुके हैं। साथ ही धरने-प्रदर्शन और आंदोलन भी तेज होने लगे हैं। कई बार छात्रगुटों में संघर्ष भी हो चुका है। बीते दिनों हल्द्वानी में छात्र गुटों में बड़ी झड़प भी हो चुकी है।