सेना का प्रमुख हथियार है इंसास
इंसास राइफल को लाइट मशीनगन (एलएमजी) भी कहते हैं। यह थल सेना का प्रमुख हथियार है। इसके साथ ही 60 कारतूस और चार मैगजीन लेकर भागा था। जबकि जवान को यह अच्छी तरह मालूम है कि यह कितना बड़ा अपराध है। सूरज के दो और भाई हैं। बड़ा भाई भी सेना में तैनात है, जबकि छोटा भाई और पिता चम्पावत में किराने की दुकान चलाते हैं। एसपी सिटी मनोज कत्याल के मुताबिक फरार जवान से सारे कारतूस, मैगजीन और राइफल बरामद कर ली गई है। इस मामले में असम पुलिस के आईओ कोर्ट से रिमांड लेकर पूछताछ करेंगे। ये भी पढ़ें:- Rain Alert: आज मौसम बदलेगा करवट, छह जिलों में बारिश का अलर्ट, ठंड देगी दस्तक