हरदोई के भरावन के सतीश (38) को किडनी में पथरी थी। जबकि दूसरी किडनी खराब हो गई थी। परिजन सतीश को रविवार शाम ठाकुरगंज के एक अस्पताल ले गए। परिजनों के मुताबिक अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि मरीज की किडनी में संक्रमण है। उसे निकाला जाएगा। इसके बाद बिना लिखापढ़ी के डॉ. ने देर शाम ऑपरेशन कर किडनी निकाल दी। वहीं, दूसरी किडनी ने काम करना बंद कर दिया। इस बीच देर रात करीब 11 बजे मरीज की हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया।
मरीज की मौत के बाद अस्पताल छोड़कर गए डॉक्टर
परिजनों के मुताबिक, बिना उनके सहमति लिए ऑपरेशन कर सतीश की किडनी निकाल दी गई। परिवारीजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच अस्पताल के डॉक्टर मौके से चले गए। हंगामे की सूचना पर ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शांत कराया और तहरीर ली। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें