लखनऊ

अगले चार दिन मच सकती है तबाही, इन जिलों में भीषण बारिश का अलर्ट

IMD Alert:विदाई से पहले मानसून तबाही मचा सकता है। आईएमडी ने आज से 14 सितंबर तक के लिए कई जिलों में भारी से भारी बारिश और गर्जना के साथ बिजली कड़कने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की है।

लखनऊSep 11, 2024 / 11:15 am

Naveen Bhatt

अगले चार दिन तक उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है

देश में मानसून अब विदाई के कगार पर पहुंच गया है। उत्तराखंड में भी मानसून अंतिम अवस्था में पहुंच गया है। इसी बीच आईएमडी ने आज उत्तराखंड के हरिद्वार, उत्तरकाशी और टिहरी जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। विदाई से पहले मानसून राज्य के पर्वतीय जिलों में अपना उग्र रूप दिखा सकता है। आइएमडी ने 11 से 14 सितंबर तक उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही मौसम वैज्ञानिकों ने हिदायत देते हुए कहा कि संवेदनशील इलाकों में बेहद सतर्कता बरतें।

बागेश्वर के लिए ऑरेंज अलर्ट

आईएमडी के अनुसार आज हरिद्वार, उत्तरकाशी और टिहरी जिले के कुछ इलाकों पर मूसलाधार बारिश के आसार हैं। कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। बागेश्वर में तेज गर्जना के साथ भारी से भारी बारिश होने की भी संभावना है। देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चमोली, रुद्रप्रयाग, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों पर तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया।

Hindi News / Lucknow / अगले चार दिन मच सकती है तबाही, इन जिलों में भीषण बारिश का अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.