यह भी पढ़ें
जहरीले सांपों को बीन की धुन पर नचाने वालों को नचा रही योगी सरकार
मां के इलाज के लिए किया अपहरण उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा इलाके में छात्रा के अपहरण से इलाके में हड़कंप मच गया था। सभी लोग हैरान परेशान थे। तभी अपहरणकर्ता ने फोन कर पांच लाख रुपए की फिरौती की मांग कर दी। घटना की जानकारी पुलिस की दी गई जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस को सक्रिय देखकर अपहरणकर्ता डर गया और बच्ची को उसके घर के बाहर छोड़ कर भाग निकला था। पुलिस ने आरोपी को सोमवार को किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया। अपनी ही बेटी का 30 हजार में कर दिया सौदा उधर, गोरखपुर के शाहपुर पुलिस ने पड़ोसी की सूचना पर सोमवार को एक 12 वर्षीय लड़की को बेचने की तैयारी कर रहे मां और भाई के कब्जे से छुड़ाया। जिसके बाद लड़की को पुलिस ने चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया। लड़की ने अपनी मां और भाई पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो लोग उसे हरियाणा ले जाकर 30 हजार रुपये में बेच देना चाहते थे। आरोपी महिला कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। वह अपने दो बेटों और 12 साल की बेटी के साथ शाहपुर क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रहती है।
बहरहाल, दोनों ही घटनाओं में पुलिस की सक्रियता से मासूमों को बचा लिया गया और आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने न्यायसंगत कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें