समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने ट्वीटर पर लिखा, “मनोरंजन को ‘मनोरंजन’ के लिए छोड़ दें। सिनेमा और साहित्य का प्रयोग अपने जहरीले एजेंडे को देश पर थोपने के लिए न करें। नफरत की कोख से उपजी कोई भी कला राष्ट्र और समाज के लिए विध्वंसकारी होगी।”
शिवपाल यादव के ट्वीट पर यूजर @bhati-subhash ने लिखा, “चाचा जी, सब छोड़ो, साथ तो जब भी देना ही है तो मुस्लिम धर्म ही अपना ली, मतलब तुमको हर चीज में राजनीति करनी है, हिंदू लड़कियों के साथ क्या हुआ और क्या हो रहा है, उससे तुमको कोई मतलब नहीं बस राजनीति शर्म करो।”
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘The Kerala Story उत्तर प्रदेश में ट्रैक्स फ्री की जाएगी। बतां दे, कि इससे पहले मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार ने द केरल स्टोरी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया था। अब योगी सरकार ने भी ऐसा ही फैसला किया है।
हालांकि, फिल्म को लेकर विवाद भी हो रहा है। उधऱ, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में इस फिल्म को दिखाने पर रोक लगा दी गई है। पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने भी फिल्म को बैन कर दिया है। इससे पहले, तमिलनाडु में फिल्म के शो कैंसिल कर दिए गए थे। तमिलनाडु में भी फिल्म की स्क्रीनिंग न करने का फैसला सिनेमाहॉल की ओर से लिया गया है।