scriptThe keral story फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री करने पर शिवपाल की आई प्रति‌क्रिया; यूजर ने लिखा- तो मुस्लिम धर्म ही अपना ली | The keral story: Shivpal's reaction on making The Kerala Story film | Patrika News
लखनऊ

The keral story फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री करने पर शिवपाल की आई प्रति‌क्रिया; यूजर ने लिखा- तो मुस्लिम धर्म ही अपना ली

The keral story: द केरल स्टोरी फिल्म पर सपा नेता शिवपाल यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रतिक्रिया दी। इस पर यूजर ने कमेंट किया।

लखनऊMay 09, 2023 / 04:55 pm

Upendra Singh

the_keral_story.jpg

द केरल स्टोरी फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री करने पर शिवपाल ने ट्वीट किया है।

The Kerala Story: उत्तर प्रदेश में ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ बुधवार (10 मई) को स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म देख सकते हैं। इस फिल्म को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट भी किया है।

समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने ट्वीटर पर लिखा, “मनोरंजन को ‘मनोरंजन’ के लिए छोड़ दें। सिनेमा और साहित्य का प्रयोग अपने जहरीले एजेंडे को देश पर थोपने के लिए न करें। नफरत की कोख से उपजी कोई भी कला राष्ट्र और समाज के लिए विध्वंसकारी होगी।”
shivpal.jpg
यूजर ने लिखा-मुस्लिम धर्म ही अपना ली
शिवपाल यादव के ट्वीट पर यूजर @bhati-subhash ने लिखा, “चाचा जी, सब छोड़ो, साथ तो जब भी देना ही है तो मुस्लिम धर्म ही अपना ली, मतलब तुमको हर चीज में राजनीति करनी है, हिंदू लड़कियों के साथ क्या हुआ और क्या हो रहा है, उससे तुमको कोई मतलब नहीं बस राजनीति शर्म करो।”
‘द केरल स्टोरी’ यूपी में हुई टैक्स फ्री
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘The Kerala Story उत्तर प्रदेश में ट्रैक्स फ्री की जाएगी। बतां दे, कि इससे पहले मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार ने द केरल स्टोरी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया था। अब योगी सरकार ने भी ऐसा ही फैसला किया है।
तमिलनाडु में भी नहीं होगी फिल्म की स्क्रीनिंग
हालांकि, फिल्म को लेकर विवाद भी हो रहा है। उधऱ, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में इस फिल्म को दिखाने पर रोक लगा दी गई है। पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने भी फिल्म को बैन कर दिया है। इससे पहले, तमिलनाडु में फिल्म के शो कैंसिल कर दिए गए थे। तमिलनाडु में भी फिल्म की स्क्रीनिंग न करने का फैसला सिनेमाहॉल की ओर से लिया गया है।

Hindi News / Lucknow / The keral story फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री करने पर शिवपाल की आई प्रति‌क्रिया; यूजर ने लिखा- तो मुस्लिम धर्म ही अपना ली

ट्रेंडिंग वीडियो