तेंदुए को कमरे में किया कैद
लाल सिंह भीतर आए और लाइट बंद कर कुंडी लगाकर सो गए थे। कुछ ही देर बात कुत्ता दुछत्ती की ओर देखकर जोर-जोर से भौंकने लगा। इस पर लाल सिंह ने दुछत्ती की ओर टार्च की रोशनी की तो ऊपर छिपे तेंदुए को देख उनके होश फाख्ता हो गए। वह तत्काल पत्नी और कुत्ते सहित घर से बाहर भाग गए। उसके बाद लाल सिंह ने बाहर से कुंडी लगाकर तेंदुए को कमरे में कैद कर दिया था। ये भी पढ़ें- शराब अब टेट्रा पैक में बिकेगी, कांच के पव्वों पर लगेगा प्रतिबंध, जानें वजह