दरअसल, 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में उच्च न्यायलय के आदेश के बाद से खारिज हुई 6800 OBC वर्ग के उम्मीदवारों की लिस्ट पर घमासान मचा हुआ है। आज लखनऊ में SCERT दफ्तर का छात्रों ने घेराव किया। छात्रों का कहना है लाखों उम्मीदवार CTET और TET पास कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 50 हजार से अधिक शिक्षक के पद रिक्त हैं। इसके बावजूद पिछले पांच सालों से कोई भर्ती नहीं हुई है।
छात्रों ने जल्द शिक्षक भर्ती को लेकर नॉटीफिकेशन जारी करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प भी देखने को मिली। प्रदर्शन कर रहे छात्रों को विपक्षी पार्टियों का सहयोग मिलने के बाद उनके प्रदर्शन को और मजबूती मिल रही है। बुधवार को अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास पर जोरदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों के पक्ष में ट्वीट भी किया था। इसके अलावा भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने इस मामले में OBC अभ्यर्थियों के पक्ष में आवाज उठाते हुए सरकार पर हमला बोला था।
हरदोई डबल मर्डर केस में दोषियों को फांसी और घर पर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़े परिजन
ये है पूरा मामलाप्रदर्शनकारियों का कहना कि शिक्षक के 69 हजार रिक्त पदों पर भर्ती के दौरान OBC आरक्षण के नियमों को दरकिनार किया गया है। कमीशन के हस्तक्षेप के बाद सरकार ने माना था कि इसमें चूक हुई है। बाद में इस वर्ग के 6800 अभ्यर्थियों की अलग से सूची जारी करके सरकार ने भर्ती का आश्वासन दिया था। इस बीच मामला अदालत तक पहुंचा था इसके बाद इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने 6800 उम्मीदवारों की लिस्ट खारिज कर दी थी।