चौराहों पर जमा हो रही भीड़
सैलून संचालक युवक के कृत्य से हिंदूवादी संगठनों में भारी रोष व्याप्त है। आज व्यापार मंडल के आह्वान पर थराली मार्केट बंद किया गया है। एक सप्ताह बीतने के बाद भी आरोपी की दुकान खाली नहीं होने से लोगों में गुस्सा बढ़ रहा है। आज थराली बाजार के कुछ चौराहों पर युवकों की भीड़ भी जमा हो रही है। इसे देखते हुए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी का पहरा है। ये भी पढ़ें:- ट्रेन पलटाने की साजिश:भड़कने लगी चिंगारियां,ट्रैक के हाल देख दंग रह गए अफसर