फैक्ट्री के पास केंद्रीय लाइसेंस
तिरुपति के लड्डुओं में रुड़की की फैक्ट्री से घी सप्लाई होने का मामला सामने आते ही रविवार को फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की टीम ने भगवानपुर पहुंच डेयरी के दस्तावेज देखे। पता चला कि यह डेयरी भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के केंद्रीय लाइसेंस के तहत संचालित हो रही है। यहां शुरुआती निरीक्षण में सामने आया कि बीते कुछ समय से डेयरी में कुछ काम नहीं हो रहा था। डेयरी संचालक भी मौके पर नहीं मिले। विभाग के संयुक्त आयुक्त डॉ.आरके सिंह के मुताबिक डेयरी का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई है।
केंद्र से आएगी टीम
संयुक्त आयुक्त डॉ.आरके सिंह के मुताबिक केंद्रीय लाइसेंस के आधार पर उत्तराखंड में संचालित फूड फैक्ट्रियों और डेयरियों को जांचने का अधिकार राज्य सरकार को नहीं है। ऐसे में केंद्रीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण से डेयरी की जांच को लिखा है। नियमानुसार डेयरी की जांच के दौरान केंद्रीय टीम का रहना अनिवार्य है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द केंद्रीय टीम के साथ डेयरी से सैंपलिंग कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में अंतिम निर्णय भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण को ही करना है। ये भी पढ़ें:- Constable Recruitment:पुलिस विभाग में 2000 पदों पर जल्द निकलेंगीं भर्तियां महीने से बंद है फर्म
तिरुपति के लड्ड़ुओं में प्रयोग किए गए घी में मिलावट का मामला सामने आते ही इस फर्म ने भी काम बंद कर दिया था। तब से ये फर्म बंद चल रही है। यहां काम करने वाले लोग गायब चल रहे हैं। वहां पर फिलहाल किसी तरह की कोई मैन्युफैक्चरिंग नहीं हो रही है। हालांकि 2014 के बाद से कंपनी के अस्तित्व में आने की बात सामने आ रही है। कंपनी एक महीने से मैन्युफैक्चरिंग क्यों रोके हुए हैं इस दिशा में भी जांच जारी है।