लखनऊ

Lok Sabha Elections: आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए टीमें गठित

Lok Sabha Elections 2024 Model Code of Conduct: सभी टीमें आपस में समन्वय बनाकर करेंगी कार्य
 

लखनऊMar 18, 2024 / 08:07 am

Ritesh Singh

Lok Sabha Elections 2024

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने कराने के लिए अनुवीक्षण टीमें गठित कर दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के माध्यम से आयोग के लिए निर्धारित व्यय सीमा और अन्य निर्देशों का पालन कराने के लिए टीमें लगा दी गयी है। सभी टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण शील रहेंगी। इस दौरान जो भी आचार संहिता का उल्लंघन करते पकड़ा गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें

Barabanki News: बाराबंकी में दो हजार वाहन स्वामियों को जारी की गई आरसी, जब्त होंगी गाड़ियां?

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 9 वीडियों सर्विलांस टीम (वीएसटी), 27 उड़न दस्ता टीम (एफएसटी), 9 वीडियो वीविंग टीम(वीवीटी), 30 स्टेटिक सर्विलांस टीम(एसएसटी), 9 लेखा टीम(एलटी) और 9 सहायक व्यय प्रेक्षको की टीमों का गठन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जनपद लखनऊ की प्रत्येक विधानसभा में शिफ्टवार उड़नदस्ता टीम, स्टेटिक निगरानी टीम और वीडियो निगरानी टीम वीडियोग्राफर के साथ तैनात की गई।
यह भी पढ़ें

आईएएस नवनीत सहगल को मोदी सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, पिछले साल ही यूपी से मिला था रिटायरमेंट

तैनात की गई उड़नदस्ता टीम निर्वाचन के दौरान अवैध नकदी का आदान प्रदान, शराब का वितरण व अन्य कोई सन्देहास्पद वस्तु जो कि मतदाताओं को घूस देने के लिए प्रयोग में लाई जा रही हों या लाई जा सकती हो, का पता लगाएंगे। प्रत्येक उड़नदस्ता टीम में प्रमुख, एक वरिष्ठ कार्यकारी मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी, विडियोग्राफर एवं तीन या चार सशस्त्र पुलिस कार्मिक होंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता के बाद से रैली, जुलूस सहित अन्य आयोजनों पर निर्वाचन आयोग ने रोक लगा दी है। अगर कहीं पर जुलूसों, सभाओं व रैलियों का आयोजन होता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई करें। साथ ही यदि आगे आयोग द्वारा रैलियों, जुलूसों व सभाओं की अनुमती दी जाती है तो उनकी वीडियो रिकार्डिंग करना सुनिश्चित कराया जाए।

Hindi News / Lucknow / Lok Sabha Elections: आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए टीमें गठित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.