यह भी पढ़ें
Barabanki News: बाराबंकी में दो हजार वाहन स्वामियों को जारी की गई आरसी, जब्त होंगी गाड़ियां?
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 9 वीडियों सर्विलांस टीम (वीएसटी), 27 उड़न दस्ता टीम (एफएसटी), 9 वीडियो वीविंग टीम(वीवीटी), 30 स्टेटिक सर्विलांस टीम(एसएसटी), 9 लेखा टीम(एलटी) और 9 सहायक व्यय प्रेक्षको की टीमों का गठन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जनपद लखनऊ की प्रत्येक विधानसभा में शिफ्टवार उड़नदस्ता टीम, स्टेटिक निगरानी टीम और वीडियो निगरानी टीम वीडियोग्राफर के साथ तैनात की गई। यह भी पढ़ें
आईएएस नवनीत सहगल को मोदी सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, पिछले साल ही यूपी से मिला था रिटायरमेंट
तैनात की गई उड़नदस्ता टीम निर्वाचन के दौरान अवैध नकदी का आदान प्रदान, शराब का वितरण व अन्य कोई सन्देहास्पद वस्तु जो कि मतदाताओं को घूस देने के लिए प्रयोग में लाई जा रही हों या लाई जा सकती हो, का पता लगाएंगे। प्रत्येक उड़नदस्ता टीम में प्रमुख, एक वरिष्ठ कार्यकारी मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी, विडियोग्राफर एवं तीन या चार सशस्त्र पुलिस कार्मिक होंगे।जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता के बाद से रैली, जुलूस सहित अन्य आयोजनों पर निर्वाचन आयोग ने रोक लगा दी है। अगर कहीं पर जुलूसों, सभाओं व रैलियों का आयोजन होता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई करें। साथ ही यदि आगे आयोग द्वारा रैलियों, जुलूसों व सभाओं की अनुमती दी जाती है तो उनकी वीडियो रिकार्डिंग करना सुनिश्चित कराया जाए।