लखनऊ

शिक्षकों का ‘चरित्र निर्माण मार्च’ एवं ‘शिक्षक धन्यवाद समारोह’ 10 मई को

चारित्रिक व नैतिक उत्थान के बगैर आदर्श समाज की परिकल्पना साकार नहीं हो सकती है।

लखनऊMay 03, 2019 / 11:22 am

Hariom Dwivedi

चारित्रिक व नैतिक उत्थान के बगैर आदर्श समाज की परिकल्पना साकार नहीं हो सकती है।

ritesh singh
लखनऊ, सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 3000 से अधिक शिक्षक/शिक्षिकाएं आगामी 10 मई, शुक्रवार को विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’ निकाल रहे हैं। शिक्षकों का यह विशाल चरित्र निर्माण मार्च 10 मई को प्रातः 7.00 बजे गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित मकदूमपुर पुलिस चौकी से प्रारम्भ होकर सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम तक जायेगा।
उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस ‘चरित्र निर्माण मार्च’ का उद्देश्य भावी पीढ़ी में चारित्रिक उत्कृष्टता एवं नैतिक व आध्यात्मिक उत्थान का अलख जगाना है, साथ ही समाज को यह संदेश देना है कि चारित्रिक व नैतिक उत्थान के बगैर आदर्श समाज की परिकल्पना साकार नहीं हो सकती है।

हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस विशाल चरित्र निर्माण मार्च के द्वारा सी.एम.एस. शिक्षक पारिवारिक एकता, विश्व एकता व विश्व शान्ति का अलख जगाने के साथ-साथ भीवी पीढ़ी के चरित्र निर्माण व नैतिक उत्थान की पुरजोर अपील करेंगे। इस विशाल मार्च में सी.एम.एस. शिक्षक विभिन्न देशों के राष्ट्रीय ध्वज, महान अवतारों एवं महापुरूषों के चित्र, धार्मिक एकता एवं चरित्र निर्माण से ओतप्रोत स्लोगन की ताख्तियां, बैनर्स आदि के द्वारा धार्मिक एकता एवं चरित्र निर्माण का अभूतपूर्व दृश्य प्रस्तुत करेंगे।

Hindi News / Lucknow / शिक्षकों का ‘चरित्र निर्माण मार्च’ एवं ‘शिक्षक धन्यवाद समारोह’ 10 मई को

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.